Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारी दबाव के बाद एलजी ने बदला क्वारंटाइन का फैसला

भारी दबाव के बाद एलजी ने बदला क्वारंटाइन का फैसला

0
1633

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन को लेकर लिए अपने फैसला को भारी दबाव के बाद वापस ले लिया है. उन्होंने कोरोना पॉजिटिव मरीजों को होम क्वारंटाइन किए जाने पर रोक लगा दी थी. दिल्ली सरकार उनके इस फैसले का विरोध कर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है.

केजरीवाल सरकार दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के इस फैसले का विरोध करते हुए कहा कि ‘जो नियम पूरे देश में लागू हैं वहीं नियम दिल्ली में भी लागू होना चाहिए. केजरीवाल सरकार का कहना है कि उपराज्यपाल के इस फैसले से दिल्ली में डॉक्टर और नर्स उपलब्धता की कमी हो जाएगी.

एलजी बैजल के इस फैसले का आम आदमी पार्टी ने विरोध करते हुए इसे मनमानी का फैसला करार दिया था. भारी दवाब के बाद एलजी ने 24 घंटे के अंदर ही अपना फैसला वापस ले लिया है.

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों पर लगाम लगाने के लिए काफी कोशिश की जा रही है. बावजूद इसके कोरोना के मामले दिल्ली में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 हजार के पार पहुंच चुका है. इस बीच दिल्ली सरकार ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियों को कैंसिल कर दिया गया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/coronation-of-corona-in-delhi-health-workers-cancel-holidays-till-further-order/