LIC जल्द ही अपने करीब दो दर्जन प्लान बंद करने जा रही है. जिसमें LIC न्यू जीवन आन्नद, जीवन उमंग, जीवन लक्ष्य जैसे लोकप्रिय प्लान भी शामिल हैं. खबरों के मुताबिक, इंश्योरेंस रेगुलेटरी बॉडी के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए इन योजनाओं को 1 फरवरी को नए सिरे से लॉन्च किया जाएगा. मुमकिन है कि नई योजनाओं पर न सिर्फ रिटर्न कम मिले, बल्कि इनका प्रीमियम भी बढ़ जाए. इस वजह से एलआईसी एजेंट ग्राहकों को 31 जनवरी से पहले इन योजनाओं में निवेश करने की सलाह दे रहे हैं.
LIC के ये प्लान 1 फरवरी से नहीं मिलेंगे
LIC सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट प्लान
एलआईसी न्यू एंडोमेंट प्लान
एलआईसी न्यू मनी बैक-20 साल
एलआईसी न्यू जीवन आनंद
एलआईसी अनमोल जीवन-II
एलआईसी लिमिटेड प्रीमियम एंडोमेंट प्लान
एलआईसी न्यू चिल्ड्रंस मनी बैक प्लान
एलआईसी जीवन लक्ष्य
एलआईसी जीवन तरुण
एलआईसी जीवन लाभ प्लान
एलआईसी न्यू जीवन मंगल प्लान
एलआईसी भाग्यलक्ष्मी प्लान
एलआईसी आधार स्तंभ
एलआईसी आधार शिला
एलआईसी जीवन उमंग
एलआईसी जीवन शिरोमणि
एलआईसी बीमा श्री
एलआईसी माइक्रो बचत
एलआईसी न्यू एंडोमेंट प्लस (यूलिप)
एलआईसी प्रीमियम वेवर राइडर (राइडर)
एलआईसी न्यू ग्रुप सुपरएन्युएशन कैश एक्युमुलेशन प्लान (ग्रुप प्लान)
एलआईसी न्यू ग्रुप ग्रेच्युटी कैश एक्युमुलेशन प्लान (ग्रुप प्लान)
एलआईसी न्यू ग्रुप लीव इनकैशमेंट प्लान (ग्रुप प्लान)
दरअसल बीमा नियामक IRDAI की कोशिश है कि जीवन बीमा पॉलिसियां ग्राहकों के लिए ज्यादा फायदेमंद हों. साथ ही एजेंट ग्राहकों को गलत तरीके से लुभाकर जो पॉलिसियां बेचते हैं उन पर लगाम लगाई जा सके.