Gujarat Exclusive > देश-विदेश > स्पेन का एक ऐसा नर्सिंग होम, जहां प्लास्टिक की आड़ में उमड़ता है प्यार

स्पेन का एक ऐसा नर्सिंग होम, जहां प्लास्टिक की आड़ में उमड़ता है प्यार

0
1503

पूरे विश्व में कोरोना महामारी ने लोगों को एक-दूसरे से दूर कर दिया है. कोई शक के बेना पर अपनों के पास आने से कतरा रहाल है तो कोई कोरोना संक्रमित होने के बाद महीनों अपने चाहने वालों से दूर रह रहा है. खुद को सुरक्षित रखने के लिए लोगों को एक-दूसरे से दूरी बनाने के लिए कहा जा रहा है क्योंकि जरा सी लापरवाही आपको कोविड 19 से संक्रमित कर सकती है. लेकिन स्पेन में एक नर्सिंग होम है, जहां प्लास्टिक सिर्फ वायरस को रोकती है, प्यार को नहीं. यहां प्लास्टिक की आड़ में प्यार उमड़ता है.

स्पेन में कोरोना वायरस फैलने के बाद अगस्तीना कानामेरो को एक डर ने जकड़ लिया था. वह बीते 102 दिनों से अपने 83 वर्षीय पति से दूर थीं लेकिन जब उन्होंने प्लास्टिक की एक चादर के सहारे उन्हें गले से लगाया, तो उनका यह खौफ छू मंतर हो गया. उनके पति पास्कुअल पेरेज बार्सिलोना के एक नर्सिंग होम में रहते हैं. वह भी उनमें से एक हैं जिन्होंने अपने करीबियों और आस-पास वालों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए खुद को कैद कर लिया.

दरअसल, यह वायरस स्पेन के कई बुजुर्गों की जान ले चुका है. देशभर में लागू लॉकडाउन के दौरान 81 वर्षीय अगस्तीना घर में थीं, लेकिन अपने पति से दूर. शादी के 59 वर्षों में यह कपल कभी भी इतने लंबे समय तक एक-दूसरे से दूर नहीं रहा.

हालांकि Ballesol Puig i Fabra नर्सिंग होम ने प्रोटेक्टिव स्क्रीन्स के साथ अपनों से मिलने की इजाजत दी, तो अगस्तीना वहां पहुंचने वाली सबसे पहली थीं. जब यह कपल मिला तो इनके बीच प्लास्टिक की चादर थी. आंखें नम थीं और दोनों ने लगभग 1 मिनट एक दूसरे को चूमा. उनके इमोशन्स के बीच सिर्फ प्लास्टिक की एक पतली चादर और उनके फेस मास्क थे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/who-warning-to-world/