Gujarat Exclusive > गुजरात > BREAKING: अहमदाबाद में बिजली चोरी की चेकिंग करने गई टीम पर हमला

BREAKING: अहमदाबाद में बिजली चोरी की चेकिंग करने गई टीम पर हमला

0
434

अहमदाबाद: बिजली कंपनियों के लिए अहमदाबाद में कारोबार करना मुश्किल हो रहा है. बिजली की चोरी अब आम बात हो गई है.

ऐसे में बिजली चोरी की चेकिंग करने जाने वाली टीमों पर हमले एक दैनिक घटना बन गए हैं.

ऐसा ही एक मामला सामने आया अहमदाबाद के जमालपुर इलाके में मौजूद सौदागर की पोल में जहां एक आदमी ने जांच करने गई टीम के एक अधिकारी की बुरी तरह पिटाई कर दी.

इस मामले को लेकर गायकवाड़ हवेली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है.

इससे पहले भी जमालपुर इलाके में बिजली चोरी के कई मामले सामने आ चुके हैं. बार-बार बिजली चोरी पकड़ी जाती है. इसीलिए इलाके में बिजली चोरी की चेकिंग के लिए टीम जीती है.

अवैध बिजली कनेक्शनों की जाँच करने वाली टीम पर होने वाले हमला की घटना में वृद्धि होने के बाद अब पुलिस की टीम के साथ ऐसी कार्रवाई को करने की मांग तेज हो गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें