Gujarat Exclusive > गुजरात > अमरेली के राजुल में आवासीय इलाके में दिखा शेर, बछड़े को बनाया शिकार

अमरेली के राजुल में आवासीय इलाके में दिखा शेर, बछड़े को बनाया शिकार

0
778

अमरेली: कल अमरेली के राजुला में कुछ आवासीय इलाके में दो शेरों को देखा गया था. देर शाम को शेरों ने शिकार करने के लिए कुछ जानवरों को दौड़ाया था.

इस दौरान शेरों को एक बछड़े का शिकार करने में कामयाबी हासिल हुई थी. यह पूरा मामला वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. जहां सोशल मीडिया पर सीसीटीवी फुटेज जमकर वायरल हो रहा है.

वहीं स्थानिक लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है. Lion seen in Gujarat Amreli residential area

शेर ने बछड़े को बनाया शिकार Lion seen in Gujarat Amreli residential area

देर रात राजुला के कातर गांव में दो शेर घुस गए थे. बीती रात शेरों को देखकर जानवर अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे थे. इसी दौरान एक शेर ने एक बछड़े को पकड़ लिया था.

शेरों ने बछड़े को सिर्फ 20 सेकंड में अपना शिकार बना लिया था. सोशल मीडिया पर बछड़े के शिकार का यह वीडियो वायरल हो रहा है.

स्थानिक लोगों में डर का माहौल Lion seen in Gujarat Amreli residential area

सीसीटीवी में कैद वीडियो में देखा जा रहा है कि शेर किस तरीके से जानवरों का पीछा कर रहे हैं. आवासीय गलियों में शेरों के देखे जाने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है.

कोरोना महामारी की वजह से लागू नाइट कर्फ्यू की वजह से लोग इन दिनों अपने घरों में रह रहे हैं. Lion seen in Gujarat Amreli residential area

लेकिन अगर ऐसा नहीं होता तो किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि शेर अक्सर गांव में घुस आते हैं, जब वन विभाग को सूचित किया जाता है तभी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं आती.

इस दौरान शेर जानवरों का शिकार करते हैं. लेकिन अगर यही शेर इंसानों पर हमला कर देंगे तो इसका जिम्मेदार कौन होगा?

वन विभाग से इस बारे में कई बार शिकायत की जा चुकी है बावजूद इसके कोई उचित कदम नहीं उठाने का स्थानिक लोग आरोप लगा रहे हैं. Lion seen in Gujarat Amreli residential area

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-airtel-network-down/