Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > जियो ग्राहकों को लगेगा बड़ा झटका, कंपनी ने बंद किया ये खास प्लान

जियो ग्राहकों को लगेगा बड़ा झटका, कंपनी ने बंद किया ये खास प्लान

0
354

जियो फायबर प्रीव्यू ऑफर अब नए ग्राहकों के लिए उपलब्ध नहीं है. इस ऑफर को रिलायंस जियो द्वारा इंट्रोडक्टरी स्किम के तौर पर शुरुआती ग्राहकों के लिए पेश किया गया था, ताकि वे हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड सर्विस को एक्सपीरियंस कर सकें. इस प्रीव्यू ऑफर को जियोफाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस की कमर्शियल लॉन्चिंग से पहले पेश किया गया था. इसके लिए राउटर के टाइप के आधार पर 4,500 रुपये या 2,500 रुपये का रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट रखा गया था.

सितंबर में जियो ने ये घोषणा की थी कि प्रीव्यू ऑफर के मौजूदा सब्सक्राइबर्स को पेड प्लान्स में माइग्रेट किया जाएगा. हालांकि, कंपनी द्वारा इनमें से काफी सब्सक्राइबर्स को माइग्रेट किया जाना बाकी है. बहरहाल अब नए ग्राहक प्रीव्यू ऑफर का लाभ नहीं ले सकते. नए जियो यूजर्स 699 रुपये (ब्रोंज प्लान) की शुरुआती कीमत से जियो फाइबर को अपना सकते हैं. ये फ्री प्रीव्यू ऑफर की तरह नहीं है. प्रीव्यू ऑफर में ग्राहकों को 2,500 रुपये के वन-टाइम सिक्योरिटी डिपॉजिट में ही इंटरनेट कनेक्टिविटी दी जा रही थी. इस ऑफर को साल 2017 में जुलाई में सबसे पहले स्पॉट किया गया था.

कपंनी के इस कदम से कोई आश्चर्य नहीं क्योंकि कंपनी ने पहले ही इसकी घोषणा कर दी थी कि भारत में जियोफाइबर की कमर्शियल लॉन्चिंग के बाद प्रीव्यू ऑफर को धीरे-धीरे बंद कर दिया जाएगा. हालांकि अब तक ऑपरेटर द्वारा नए और मौजूदा दोनों ही ग्राहकों को प्रीव्यू ऑफर पेश किया जा रहा था.