अहमदाबाद म्युनिसिपल कार्पोरेशन के स्वास्थ्य विभाग ने दरियापुर में एक दवाखाने पर छापा मारकर फर्जी डिग्री धाकर डॉक्टर की धरपकड़ की है. जनक मोदी नामक उस कथित डॉक्टर के पास एलएलबी की डिग्री थी, बावजूद इसके वह डॉक्टर की प्रेक्टिस करता था. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है और दवाखाना को सील कर दिया है.
अहमदाबाद के दरियापुर इलाके में डॉ. राजेंद्र पटेल का क्लिनिक है. कुछ साल पहले वे अमेरिका चले गए. उसके बाद उनके इस दवाखाने को डॉ. प्रकाश डी.दोषी चलाते रहे. डॉ. प्रकाश केवल दो दिन ही इस क्लिनिक में आते थे, बाकी दिनों में जनक मोदी ही मरीजों का इलाज करता था. उसके पास एलएलबी की डिग्री है.
जनक मोदी के बारे में जब सूचना म्युनिसिपल के स्वास्थ्य विभाग को मिली तो उन्होंने फौरन क्लिनिक पर छापेमारी की. जहां जनक मोदी मरीजों का इलाज करता हुआ पाया गया. फर्जी डिग्री धारक जनक को गिरफ्तार कर आगे की कर्रवाई की जा रही है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/father-attacked-after-gang-rape-of-daughter-died-during-treatment/