अहमदाबाद: कोरोना महामारी की वजह से अगले तीन महीने के लिए स्थानीय निकाय चुनाव को स्थगित कर दिया गया है.
तीन महीने के बाद स्थिति की समीक्षा के बाद अगला निर्णय लिया जाएगा. राज्य चुनाव आयोग ने इस संबंध में एक अधिसूचना जारी कर दी है.
इसी साल नवंबर महीने में 6 कॉर्पोरेशन 55 नगर पालिकाओं का चुनाव होने वाला था.
तहसील, जिला और मनपा चुनाव अब देर से आयोजित होंगे. यह चुनाव पहले नवंबर में आयोजित होने वाला था. नवंबर में 31 जिला पंचायत और 231 तहसील पंचायतों का भी चुनाव आयोजित होने वाला था.
गुजरात सहित पूरे भारत में कोरोना महामारी के बढ़ते रफ्तार की वजह से राज्य चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया है.
गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेसी विधायक ग्यासुद्दीन शेख भी चुनाव को फिलहाल रद्द करने की मांग को लेकर गुजरात हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर चुके हैं.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-congress-news-3/