Gujarat Exclusive > देश-विदेश > 15 मार्च से नागपुर में लॉकडाउन का ऐलान, कोरोना के दैनिक मामलों में वृद्धि के बाद फैसला

15 मार्च से नागपुर में लॉकडाउन का ऐलान, कोरोना के दैनिक मामलों में वृद्धि के बाद फैसला

0
1143

महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु और केरल में कोरोना के दैनिक मामलों में बीते कुछ दिनों से दर्ज की जाने वाली वृद्धि के बाद महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है.

महाराष्ट्र के नागपुर में 15 मार्च से 21 मार्च तक पूरी तरह से लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. Lockdown announced in Nagpur

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नीतिन राउत ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन के दौरान सिर्फ जरूरी सेवा को मंजूरी दी जाएगी.

तालाबंदी के दौरान जरूरी सेवा को दी जाएगी मंजूरी

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नीतिन राउत ने कहा कि तालाबंदी के दौरान प्राइवेट दफ्तर पूरी तरह से बंद रहेंगे. जबकि सरकारी दफ्तरों में सिमित कर्मचारियों को आने की अनुमति दी जाएगी.

इसके साथ ही साथ मीडियाकर्मियों को रिपोर्टिंग के दौरान अपना आईडी कार्ड के साथ कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट भी लेकर चलना होगा. Lockdown announced in Nagpur

महाराष्ट्र में जारी है कोरोना का कहर Lockdown announced in Nagpur

गौरतलब है कि आज देश में ढाई माह बाद कोरोना के दैनिक मामले 22 हजार से ज्यादा दर्ज हुए हैं. महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु और केरल की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है.

बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 13,659 नए मामले दर्ज किए गए थे. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया था. इसमें से नागपुर में 1710 नए मामले दर्ज हुए थे.

लंबे अरसे के बाद नागपुर में इतनी बड़ी संख्या में नए मामले दर्ज होने के बाद अब सरकार ने कड़ा कदम उठाया है. Lockdown announced in Nagpur

देश में कोरोना की स्थिति

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 23 हजार के करीब नए मामले सामने आए हैं. Lockdown announced in Nagpur

वहीं इस दौरान 126 लोगों की मौत भी दर्ज की गई. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 12 लाख 85 हजार के पार पहुंच गई है.

जबकि 126 नई मौतों के बाद देश में कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 1 लाख 58 हजार 189 हो गई है. Lockdown announced in Nagpur

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-31/