Gujarat Exclusive > देश-विदेश > देश में दो हफ्ते के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन, गृह मंत्रालय ने लिया फैसला

देश में दो हफ्ते के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन, गृह मंत्रालय ने लिया फैसला

0
1842

देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बीच तीसरी बार लॉकडाउन (तालाबंदी) को बढ़ाने का फैसला किया गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दो हफ्ते के लिए लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला किया है. दूसरे चरण का लॉकडाउन तीन मई को खत्म हो रहा है लेकिन लगातार बढ़ते मामलों को ध्यान में रखकर गृह मंत्रालय ने इसे दो हफ्ते के लिए बढा दिया है.

मालूम हो कि देश में कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की थी. इसके बावजूद जब देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती रही तो पीएम मोदी ने दूसरे चरण के लॉकडाउन का ऐलान किया था और उसे बढाकर तीन मई कर दिया था.

भारत में लॉकडाउन के बावजूद कोविड-19 के संक्रमण से मरीज लगातार बढ़ रहे हैं और अब मरीजों की संख्या 35 हजार से ऊपर जा चुकी है. शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 1993 नए मामले सामने आए हैं, वहीं पूरे देश में अब तक 8889 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होकर अपने घरों को वापस जा चुके हैं. वहीं 1147 लोगों की इस वायरस के संक्रमण की वजह से मौत हो गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/today-is-international-labour-day/