Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पश्चिम बंगाल में 31 जुलाई तक बढ़ा लॉकडाउन, नहीं मिलेगी रियायत

पश्चिम बंगाल में 31 जुलाई तक बढ़ा लॉकडाउन, नहीं मिलेगी रियायत

0
1852

देश में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने राज्य में लॉकडाउन को 31 जुलाई तक बढ़ाने का आदेश जारी किया है. पश्चिम बंगाल में फिलहाल जारी लॉकडाउन 30 जून को समाप्त होने वाला था लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण की मौजूदा स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाया है.

राज्य सचिवालय के सामने स्थित सभागार में सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के बाद बनर्जी ने कहा कि नेताओं के बीच विचारों की भिन्नता थी, लेकिन अंतत: तय किया गया कि लॉकडाउन को कुछ ढील के साथ जुलाई के अंत तक बढ़ा दिया जाए. बैठक में ममता बनर्जी ने कहा कि 31 जुलाई तक राज्य में न तो ट्रेनें चलेंगी और न ही मेट्रो सेवाओं को इजाजत होगी. इसके साथ-साथ स्कूल और कॉलेजों को भी बंद ही रखा जाएगा.

मालूम हो कि स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के कुल 14728 कोरोना मामले हैं जिसमें से 4930 एक्टिव केस हैं. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक 580 लोगों की मौत हो चुकी है.

वहीं, पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग ने निजी और सरकारी अस्पतालों को चेतावनी दी है कि यदि उन्होंने मरीजों को भर्ती करने से इनकार किया तो उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है, निजी अस्पतालों द्वारा भर्ती करने और सेवाएं देने से इनकार की घटनाएं सामने आई हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/problem-for-baba-ramdev/