Gujarat Exclusive > देश-विदेश > तेलंगाना में 29 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने किया फैसला

तेलंगाना में 29 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने किया फैसला

0
567

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. इसको ध्यान में रखते हुए तेलंगना में लॉकडाउन को 29 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने इसकी घोषणा की. लॉकडाउन बढ़ाने के साथ-साथ वहां कई नए दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं. तेलंगाना में अब तक 1,096 कोरोनोवायरस के मामले हैं. इनमें से 439 लोग इलाज करा रहे हैं जबकि 628 लोग इस बीमारी से अब तक ठीक हो चुके हैं.

सात घंटे की कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा, ‘लोग चाहते हैं कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाय. मैंने प्रधानमंत्री को अपने फैसले के बारे में सूचित कर दिया है.’ केसीआर ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से रेड जोन में भी दुकानें खोलने के आदेश हैं लेकिन हम हैदराबाद, मेड़चल, सूर्यपेट, विकाराबाद में कोई भी दुकान नहीं खोल रहे हैं.

मुख्यमंत्री केसीआर ने कहा कि जनता को शाम 6 बजे तक आवश्यक वस्तुओं की खरीद पूरी कर लेनी चाहिए और जल्द से जल्द उन्हें अपने घर तक पहुंचना चाहिए. शाम 7 बजे से राज्य में कर्फ्यू रहेगा. उन्होंने कहा कि इस दौरान अगर किसी को बाहर पाया जाता है तो पुलिस कार्रवाई करेगी. मालूम हो कि पूरे देश में 17 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है.