Gujarat Exclusive > देश-विदेश > ब्रिटेन में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप, इंग्लैंड में फिर से लॉकडाउन लागू

ब्रिटेन में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप, इंग्लैंड में फिर से लॉकडाउन लागू

0
947

यूरोप के कई देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर के प्रकोप का सामना कर रहे हैं. ब्रिटेन में कोरोना का आतंक एकबार फिर बढ़ गया है. यही वजह है कि इंग्लैंड में दोबारा लॉकडाउन (Lockdown in Britain) लागू करने का फैसला लिया गया है. प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने दो दिसंबर तक एक और लॉकडाउन (Lockdown in Britain) लागू करने का ऐलान किया है. इससे पहले, फ्रांस में भी लॉकडाउन-2 लागू किया गया था.

लॉकडाउन (Lockdown in Britain) की पाबंदी के नए नियमों को गुरुवार से प्रभावी करने की तैयारी है. इन नियमों के तहत, लोगों को घर में ही रहना होगा. हालांकि, कुछ मामलों जैसे काम, शिक्षा और व्यायाम के लिए घर से बाहर जाने की छूट दी गई है. लॉकडाउन (Lockdown in Britain) के दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकानें भी बंद रहेंगी.

यह भी पढ़ें: भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मांगा कांग्रेस के लिए वोट, वीडियो वायरल

बोरिस जॉनसन ने दी जानकारी

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा, “अब कदम उठाने का समय है क्योंकि अब कोई और विकल्प मौजूद नहीं है.” उन्होंने कहा, “दुर्भाग्यवश, ब्रिटेन में या काफी हद तक यूरोप में वायरस हमारे वैज्ञानिक सलाहकारों के अनुमान से ज्यादा तेजी से फैल रहा है.”

पीएम बोरिस जॉनसन के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो ट्वीट करते हुए घरों में रहने की अपील की गई है. ट्वीट में कहा गया है कि 4 हफ्ते के बाद हालात की समीक्षा की जाएगी. इसके बाद इसे बढ़ाने या खत्म करने पर फैसला लिया जाएगा.

इंग्लैंड में 10 लाख से ज्यादा मामले

इंग्लैंड में कोरोन वायरस के मामले 10 लाख से ऊपर हो गए हैं. ब्रिटेन में रोजाना 20,000 से अधिक नए कोरोना वायरस के मामले आ रहे हैं. 31 जनवरी से 31 अक्टूबर 2020 के बीच इंग्लैंड में 10,11,660 पॉजिटिव केस पाए गए हैं. पिछले 24 घंटों में 21,915 नए मामले सामने आए और 326 मौतें हुई थीं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें