Gujarat Exclusive > देश-विदेश > महाराष्ट्र में अब 1 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, एंट्री के लिए दिखाना होगा RT-PCR रिपोर्ट

महाराष्ट्र में अब 1 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, एंट्री के लिए दिखाना होगा RT-PCR रिपोर्ट

0
743

देश में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. बीते कुछ दिनों से लगातार 4 लाख से ज्यादा कोरोना के नए मामले एक दिन में दर्ज हो रहे थे. लेकिन अब राहत की खबर यह सामने आ रही है कि दैनिक मामलों में धीरे-धीरे गिरावट दर्ज की जा रही है. कई राज्यों ने कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए अपने स्तर पर लॉकडाउन लागू कर दिया है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि महाराष्ट्र में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. अब 1 जून, 2021 की सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा. Lockdown increased again in Maharashtra

महाराष्ट्र में फिर बढ़ा लॉकडाउन Lockdown increased again in Maharashtra

कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन लगाने का फैसला किया था. आदेशों के मुताबिक 15 मई तक लॉकडाउन लगाया गया था. लेकिन दैनिक मामलों में कोई खास कमी नहीं दर्ज होने पर सरकार ने अगले 15 दिनों के लिए लॉकडाउन को बढ़ने का फैसला किया है. इस दौरान जरूरी सेवाओं के लिए दी गई छूट पहले की तरह जारी रहेगी. लेकिन नए लॉकडाउन के लिए कुछ नए नियम बनाए गए हैं. वहीं पुराने नियम पहले की तरह ही जारी रहेंगे. Lockdown increased again in Maharashtra

RT-PCR रिपोर्ट लाने पर मिलेगी एंट्री Lockdown increased again in Maharashtra

मौजूदा लॉकडाउन की समयसीमा 15 मई को खत्म हो रही थी. लेकिन उससे पहले ही कैबिनेट बैठक में सरकार ने इसे 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. इतना ही नहीं नए नियमों के तहत अब महाराष्ट्र आने वाले लोगों को RT-PCR की नेगेटिव रिपोर्ट लाना जरूरी होगा. यह रिपोर्ट राज्य में एंट्री से 48 घंटे पहले की होनी चाहिए तभी राज्य में एंट्री मिलेगी. गौरतलब है कि पहले यह नियम राज्य में सेंसिटिव जगहों से आने वाले लोगों के लिए लागू था लेकिन अब पूरे देश से आने वालों पर यह नियम लागू किया गया है. Lockdown increased again in Maharashtra

गौरतलब है कि लॉकडाउन लगाने की वजह से महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए मामलों में थोड़ी कमी आई है. बावजूद इसके रोजाना 40 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज हो रहे हैं. बुधवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में मौजूदा लॉकडाउन को अगले 15 दिनों के लिए बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया था. जिसे सरकार ने मंजूर कर लिया है. Lockdown increased again in Maharashtra

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/madhya-pradesh-cm-decision/