कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण देश में जारी 21 दिनों के लॉकडाउन (तालाबंदी) को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं. कुछ लोगों का मानना है कि लॉकडाउन जारी रहेगी तो कुछ लोग कह रहे हैं कि 15 अप्रैल को समाप्त हो जाएगा. गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. इस दौरान कोरोना वायरस से जुड़ी तमाम मुद्दों पर चर्चा की.
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडु ने ट्वीट करके जानकारी दी थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लॉकडाउन की शिकायत अगले 15 अप्रैल को समाप्त हो जाएगी. लेकिन इसका मतलब यह नहीं लोग सड़कों पर बाहर निकलकर स्वतंत्र रूप से घूमने लगे. हम सभी को इसे कम करने की जिम्मेदारी होनी चाहिए. कोरोना से लड़ने का एकमात्र तरीका लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग है. हालांकि बाद में इस ट्वीट को उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से हटा दिया.
The tweet with respect of lockdown period was uploaded by an officer whose comprehension in Hindi was limited. And therefore same was removed. @TimesNow https://t.co/7nuUT7QfCx
— Pema Khandu (@PemaKhanduBJP) April 2, 2020
इस ट्वीट को डिलीट करने के बाद सीएम खांडु ने गुजरात एक्सक्ल्यूसिव को न्य ट्वीट करके सफाई भी दी. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ”लॉकडाउन अवधि के संबंध में ट्वीट एक अधिकारी द्वारा अपलोड किया गया था, जिसकी हिंदी की समझ सीमित है और इसलिए उसे हटा दिया गया.” फिलहाल प्रधानमंत्री ने सभी मुख्यमंत्रियों से बात करते हुए कोरोना वायरस पर प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की. उन्होंने यह भी कहा, ”अभी युद्ध शुरू हुआ है. हमें कोई गलती नहीं करनी है. 24 घंटे हमें सतर्क रहना होगा; एकजुट रूप से हमें कोरोना के प्रकोप को हराने के लिए लड़ना पड़ेगा.”
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/on-this-day-india-lift-the-world-cup/