Gujarat Exclusive > देश-विदेश > नियमों का पालन नहीं करने पर फिर से लागू की जा सकता है तालाबंदी: उद्धव ठाकरे

नियमों का पालन नहीं करने पर फिर से लागू की जा सकता है तालाबंदी: उद्धव ठाकरे

0
1254

चीन से निकलने वाला कोरोना अब पूरी दुनिया में अपना कहर बरपा कर रहा है. इस बीच महाराष्ट्र चीन से कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में आगे निकल गया है. इसी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कहा कि अगर लोग सरकार द्वारा बनाए गए दिशा-निर्दोशों का पालन नहीं करेंगी तो एक बार फिर से राज्य में तालाबंदी लागू किया जा सकता है.

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में हिस्सा लेने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि आर्थिक गतिविधियों को पटरी पर लाने के लिए लॉकाडाउन में ढील दी गई है. लेकिन अगर हमें लगा कि लोग निर्देशों का पालन नहीं कर रहे और छूट देना घातक हो सकता हैं, तो एक बार फिर तालाबंदी लागू की जा सकती है.

यह भी पढ़ें: बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 9,996 कोरोना के नए मामले, 357 की मौत

इस मौके पर उन्होंने लोगों सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की गौरतलब हो कि भारत में अकेले महाराष्ट्र में चीन से अधिक मामले हैं. चीन में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 83 हजार जबकि मौतों की संख्या 4634 है. महाराष्ट्र में बुधवार को 3254 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमित लोगों की संख्या 94,041 हो गई है जबकि 149 लोगों की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या 3438 हो गई है.

इस बीच उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि लोग सरकार के नियमों और दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे, क्योंकि इसमें उनकी ही भलाई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक अकेले महाराष्ट्र में 94,041 लोग संक्रमित हो चुके हैं. यहां अब तक 3,438 लोगों की मौत हो चुकी है तो 44 हजार 517 लोग ठीक हो चुके हैं. यहां 46 हजार 86 एक्टिव केस हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/nepali-mp-advocating-for-india-received-threat-to-leave-the-country/