Gujarat Exclusive > गुजरात > सख्त हुई अहमदाबाद में तालाबंदी, कई इलाकों में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात

सख्त हुई अहमदाबाद में तालाबंदी, कई इलाकों में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात

0
4874

कोरोना वायरस का प्रभाव महाराष्ट्र के बाद अब गुजरात में तेजी से फैल रहा है. गुजरात में 6 मई को तीन सौ से अधिक मामले और 28 लोगों की मौत हुई थी, जिसके बाद राज्य में लॉकडाउन का पालन सख्ती से कराने का फैसला लिया गया है. इसके लिए राज्य में पैरामिलिट्री फोर्स के 7 कंपनियों को तैनात किया गया है. अहमदाबाद में आज से दूध और दवा की दुकान को छोड़ कर संपूर्ण बंद का ऐलान किया गया है.

इस सिलसिले में कल एक अहम बैठक होती जिसमें गुजरात डीजीपी अहमदाबाद म्युनिसिपल कार्पोरेशन की कमिश्नर जैसे कई आला अधिकारियों ने हिस्सा लिया था. इस मामले को लेकर गुजरात के डीजीपी शिवानंद झा ने बताया कि, राज्य में केंद्र ने सात पैरा मिलिट्री फोर्स कंपनियों को भेजा है. उन्होंने कहा, अहमदाबाद और राज्य के बाकी जिलों में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ा है, जिसके बाद अधिक संख्या में पैरामिलिट्री फोर्स को क्षेत्र में लगाने का फैसला किया गया है. राज्य में केंद्र ने सात पैरामिलिट्री फोर्स कंपनी भेजी है, जिसमें 6 बीएसएफ और 1 सीआईएसएफ की कंपनी है.

डीजीपी ने बताया कि, फोर्स को अहमदाबाद, वडोदरा और सूरत में लगाया जाएगा. अहमदाबाद में बीएसएफ की चार कंपनियों के साथ एक आरएएफ की कंपनी को लगाया जाएगा. उन्होंने कहा, दो कंपनियों को पहले ही वडोदरा और सूरत में लगा दिया गया है. वहीं, अब सूरत में तीन और कंपनियों को लगाया जाएगा.

लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए गुजरात के रेड जोन में सभी दुकानों को बंद करने का आदेश दिया गया. हालांकि, यहां दवाई और दूध की दुकानों को खोलने की इजाजत दी गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-knocked-in-mumbais-arthur-road-jail-40-people-including-prisoners-report-positive/