Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना संक्रमित इलाकों में जारी रहेगी तालाबंदी: नीतीश कुमार

कोरोना संक्रमित इलाकों में जारी रहेगी तालाबंदी: नीतीश कुमार

0
835

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर लोग सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करेंगे तो राज्य में एक बार फिर से तालाबंदी को लागू की जा सकती है. वहीं इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि बिहार के जिन हिस्सों में कोरोना के संक्रमितों का मामला लगातार मिल रहे हैं वहां पर तालाबंदी जारी रहेगी.

मुख्यमंत्री नीतीश ने अपनी पार्टी के वर्चुअल सम्मेलन में बोलते हुए कहा कि देश में लॉकडाउन को खत्म किया जा चुका है, लेकिन हमारी सरकार ने ये फैसला लिया है कि संक्रमण वाले इलाकों में लॉकडाउन जारी रहेगा. इस फैसले के बाद बिहार के उन इलाकों में लॉकडाउन जैसी सख्ती जारी रहेगी. जहां पर कोरोना के मामले लगातार मिल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: नियमों का पालन नहीं करने पर फिर से लागू की जा सकता है तालाबंदी: उद्धव ठाकरे

देश में कोरोना के बढ़ते आतंक के बीच हर दिन संक्रमितों की बढ़ती संख्या नए रिकॉर्ड बना रही है, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 9996 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 लाख 86 हजार 579 हो गई है. बीते 24 घंटों में इस वायरस की वजह से 357 लोगों ने अपनी जान गंवाई.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आकड़ों के मुताबिक अब तक देश में 8102 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अब तक 1 लाख 41 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात देने में कामयाबी हासिल की है. इस बीच राहत की खबर यह है कि अब एक्टिव केस से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं. देश में अब एक्टिव केसों की संख्या 1 लाख 37 हजार 448 है, जबकि 1 लाख 41 हजार 29 लोग ठीक हो चुके हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गुरुवार सुबह तक बिहार में कोरोना वायरस के कुल 5710 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 2606 केस अभी भी एक्टिव हैं, जबकि 3 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं. बिहार में कोरोना वायरस से अबतक 33 लोगों की मौत हो चुकी है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ashok-gehlot-accused-bjp-of-buying-congress-mlas/