Gujarat Exclusive > देश-विदेश > लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा जारी, दोनों सदनों की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा जारी, दोनों सदनों की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

0
592

संसद के मानसून सत्र के तीसरे हफ्ते का आज चौथा दिन है. चौथे दिन की कार्यवाही शुरू होने के बाद दोनों सदनों में विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. पेगासस जासूसी कांड, कृषि कानून और महंगाई पर चर्चा को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच बने गतिरोध के चलते मानसून सत्र लगातार हंगामे की भेंट चढ़ रहा है. आज दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दल सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दिया जिसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. Lok Sabha and Rajya Sabha proceedings adjourned

विपक्ष और केंद्र सरकार के बीच टकराव जारी Lok Sabha and Rajya Sabha proceedings adjourned

गौरतलब है कि पिछले दो सप्ताह से दोनों सदनों की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ रहा है. तीसरे हफ्ते के तीनों दिन भी सदन में इसी तरीके का माहौल दिखाई दिया. राज्यसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सदन की कार्यवाही को लेकर कहा कि पेगासस मामला देश की सुरक्षा और लोगों की निजता से जुड़ा मामला है. हम चाहते हैं कि सदन में पेगासस मामले पर चर्चा हो लेकिन सरकार कह रही है कि विपक्ष चर्चा नहीं चाहता. लेकिन हकीकत यह है कि सरकार चर्चा से भाग रही है. Lok Sabha and Rajya Sabha proceedings adjourned

रविशंकर प्रसाद ने किया विपक्षी दल पर किया पलटवार

वहीं इस मामले को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने विपक्षी दल पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि हम एक सवाल पूछते हैं कि क्या कांग्रेस पार्टी और विपक्ष के नेता ईमानदारी से संसद में चर्चा चाहती हैं? इनका काम सिर्फ कीचड़ उछालना और वॉकऑउट करना है. हम संसद में चर्चा के लिए तैयार हैं. लेकिन पेगासस पर चर्चा हुई तो कांग्रेस ने मंत्री के स्टेटमेंट को फाड़ दिया. इनमें कोई गंभीरता नहीं है. क्या आज तक इन्होंने कोई सबूत दिया है कि इनका फोन टेप हुआ है? Lok Sabha and Rajya Sabha proceedings adjourned

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pk-resigns-punjab-cm-principal-advisor/