19 जुलाई से शुरू होने वाला मानसून सत्र का दूसरा हफ्ता भी खत्म हो गया है. पिछले 10 दिनों से दोनों सदनों की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ रहा है. एक दिन भी लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सुचारू ढंग से नहीं चल पाई है. विपक्ष लगातार जासूसी कांड, किसान आंदोलन महंगाई जैसे मुद्दों पर सरकार से जवाब तलब कर रही है. विपक्ष लगातार मांग कर रही है कि पीएम मोदी और गृह मंत्री सदन में जवाब दें. Lok Sabha proceedings adjourned till Monday
इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि विपक्ष द्वारा हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही को अगले सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित की गई. जबकि राज्यसभा की कार्यवाही हंगामे की वजह से दोपहर 2.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. Lok Sabha proceedings adjourned till Monday
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि हमने कल भी विपक्ष से कहा है कि हम सदन चलाना चाहते हैं. संसद में विपक्ष अपने विचार रखे. विपक्ष ने संसद में आज कोविड पर चर्चा की मांग रखी थी उसपर हमने आज चर्चा रखी है. Lok Sabha proceedings adjourned till Monday
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सदन में सभी विपक्षी दल पेगासस मुद्दे पर चर्चा चाहते हैं. उसके बाद बहुत से अन्य मुद्दे हैं हमारे सामने. पेगासस मुद्दा राष्ट्र की सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है इसलिए हम इसपर संसद में चर्चा चाहते हैं. Lok Sabha proceedings adjourned till Monday
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhi-inflation-modi-government-attack/