Gujarat Exclusive > देश-विदेश > लोकसभा की कार्यवाही का समापन, ओम बिरला बोले सिर्फ 22 फीसदी हुआ काम

लोकसभा की कार्यवाही का समापन, ओम बिरला बोले सिर्फ 22 फीसदी हुआ काम

0
781

बुधवार को विपक्ष के हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. मानसून सत्र की कार्यवाही 13 अगस्त तक चलने वाला था. लेकिन विपक्ष द्वारा पेगासस, महंगाई और कृषि कानूनों को लेकर आज भी टकराव की स्थिति बनी हुई है. विपक्ष के भारी हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही को बुधवार को स्थगित करना पड़ा. सत्र के समापन पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सत्र में कार्यवाही अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं चल सकी. Lok Sabha Proceedings Concluded

लोकसभा स्‍पीकर ने कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ने पर जताई पीड़ा Lok Sabha Proceedings Concluded

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मानसून सत्र के समापन पर कहा कि 17वीं लोकसभा का 6वां सत्र आज सम्पन्न हुआ. इस सत्र में अपेक्षाओं के अनुरुप सदन का कामकाज नहीं हुआ. इसे लेकर मेरे मन में दुख है. मेरी कोशिश रहती है कि सदन में अधिकतम कामकाज हो, विधायी कार्य हो और जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हो.

कहा- सदन 21 घंटे 14 मिनट चला और सिर्फ 22 प्रतिशत हुआ काम

ओम बिरला ने आगे कहा कि इस बार लगातार गतिरोध रहा. ये गतिरोध समाप्त नहीं हो पाया. पिछले 2 वर्ष संसद के कामकाज की दृष्टि से अधिक उत्पादकता वाले रहे. लेकिन इसबार कुल उत्पादकता सिर्फ 22 फीसदी रही. सत्र की कार्यवाही के दौरान सिर्फ 20 विधेयक पारित हुए. Lok Sabha Proceedings Concluded

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही के समापन पर आगे कहा कि सभी संसद सदस्यों से अपेक्षा रहती है कि हम सदन की कुछ मर्यादाओं को बनाए रखें. हमारी संसदीय मर्यादाएं बहुत उच्च कोटि की रही हैं. मेरा सभी सांसदों से आग्रह है कि संसदीय परंपराओं के अनुसार सदन चले. तख्तियां और नारे हमारी संसदीय परंपराओं के अनुरुप नहीं हैं. Lok Sabha Proceedings Concluded

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/maharashtra-government-rajiv-gandhi-award/