Gujarat Exclusive > राजनीति > दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित, अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग पर घमासान

दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित, अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग पर घमासान

0
695

लखीमपुर खीरी कांड को लेकर गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों का हंगामा शुरू कर दिया. लोकसभा में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मामले में मंत्री का इन्वॉल्वमेंट है. वो “एक क्रिमिनल हैं”. इसलिए उनको मंत्री पद से बर्खास्त कर देना चाहिए. लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे के चलते कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में एसआईटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद विपक्ष अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग पर डटा हुआ है. राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा कर रहे हैं. राहुल ने आज लोकसभा में कहा कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी क्रिमिनल है, उसने किसानों को मारा है. इसलिए उनसे इस्तीफा लेना चाहिए या फिर बर्खास्त कर देना चाहिए

निलंबित राज्यसभा सांसद संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने लखीमपुर खीरी मामले को लेकर गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस मामले को लेकर कहा कि हम चाहते थे कि अजय कुमार टेनी को लेकर सदन में नियम 267 के तहत चर्चा हो लेकिन राज्यसभा के उप सभापति ने हमारी अपील सुने बिना सदन को स्थिगत कर दिया. नियम 267 के तहत कुछ सुनने के बाद फैसला लिया जाता है कि सदन में बहस हो सकती या नहीं.

वहीं इस मामले को लेकर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि हम संसद में चर्चा के लिए आह्वान कर रहे हैं. कुछ न कुछ बहाना बनाकर संसद को न चलने देना यह ठीक नहीं है. संसद चर्चा के लिए है और विपक्ष संसद के मूल कार्य को धवस्त कर रहा है जो ठीक नहीं है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/vijay-diwas-pm-modi-martyr-tribute/