Gujarat Exclusive > राजनीति > लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने 7 कांग्रेस सांसदों के निलंबन को किया रद्द

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने 7 कांग्रेस सांसदों के निलंबन को किया रद्द

0
427

खबर है कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कांग्रेस के सात लोकसभा सांसदों के निलंबन को रद्द कर दिया है. सदन में कदाचार के आरोप में उन्हें निलंबित किया गया था. न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से यह जानकारी दी गई है कि ओम बिड़ला ने सांसदों के निलंबन को रद्द कर दिया है. इससे पहले सदन के सुचारू संचालन को लेकर संसद में ओम बिड़ला की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई.

मालूम हो कि कांग्रेस के सात लोकसभा सदस्य, गौरव गोगोई, टीएन प्रतापन, डीन कुरियाकोस, राजमोहन उन्नीथन, बैनी बहनान, मणिकम टैगोर और गुरजीत सिंह औजला को गत गुरुवार को सदन का अनादर करने और ‘घोर कदाचार’ के मामले में मौजूदा संसद सत्र की बाकी बची अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया था.

उधर बुधवार को कांग्रेस के सात लोकसभा सदस्यों के निलंबन वापस लेने की मांग करते हुए निचले सदन में कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया जिसके कारण प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं चल सका. सुबह सदन की कार्यवाही आरंभ होते ही कांग्रेस एवं द्रमुक के सदस्य नारेबाजी करते हुए आसन के निकट पहुंच गए और कांग्रेस के सात सदस्यों का निलंबन वापस लेने की मांग करने लगे.

सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और द्रमुक नेता टीआर बालू अपने स्थान पर खड़े होकर कुछ कहने की कोशिश करते हुए देखे गए, हालांकि पीठासीन सभापति किरीट सोलंकी ने प्रश्नकाल को आगे बढ़ाया. कांग्रेस एवं द्रमुक सदस्यों ने ‘निलंबन वापस लो’, ‘गृह मंत्री सदन में आओ’ और ‘गृह मंत्री इस्तीफा दो’ के नारे लगाए. सदन में नारेबाजी जारी रहने के कार्यवाही को दोपहर 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/cid-monitoring-of-bjp-mlas-of-mp-doing-outside-the-resort-in-haryana/