Gujarat Exclusive > देश-विदेश > सुप्रीम कोर्ट से मिली हरी झंडी के बाद पुरी में शुरू हुई भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा

सुप्रीम कोर्ट से मिली हरी झंडी के बाद पुरी में शुरू हुई भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा

0
1623

सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का आगाज हो गया. सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों रथयात्रा पर रोक लगा दी थी. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट में 20 से ज्यादा पुनर्विचार की याचिका दाखिल की गई थी. इन याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कई शर्तों के साथ भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा को निकालने की इजाजत दी है.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद रथयात्रा तो निकाली जाएगी लेकिन इसमें आम श्रद्धालु शामिल नहीं हो सकेंगे. इतना ही नहीं रथयात्रा के दौरान शहर में कर्फ्यू की घोषणा की गई है लेकिन मीडिया कवरेज के तहत लोग घरों में बैठकर रथयात्रा का दर्शन कर सकेंगें.

गौरतलब हो कि ओडिशा के पुरी में निकलने वाला भगवान जगन्नाथ की इस रथ यात्रा 10 दिनों तक चलता है. जिसका भक्त पूरे साल इंतजार रहता है. इस रथयात्रा में देश विदेश से लाखों श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं. पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि कोरोना काल में रथयात्रा को निकालने की इजाजत देने से भगवान भी हमें माफ नहीं करेगा. लेकिन अब कई शर्तों के साथ हरी झंडी दिखा दी गई है.

इन शर्तों के निकलेगी रथयात्रा

पुरी में दाखिल होने के रास्ते बंद कर दिए जाएं. एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा भी बंद कर दिया जाए, रथ यात्रा के दौरान शहर में कर्फ्यू लगा दिया जाए, एक रथ को ज्यादा से ज्यादा 500 लोग खींचेंगे, मन्दिर के सिर्फ वही सेवादार इन गतिविधियों में शामिल होंगे जो कोरोना नेगेटिव हैं, 2 रथों के बीच 1 घंटे का अंतर रखा जाए, ओडिशा सरकार यात्रा में शामिल होने वाले लोगों का पूरा ब्यौरा रखे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/nearly-15-thousand-new-corona-cases-312-deaths-in-last-24-hours/