Gujarat Exclusive > गुजरात > सादगी से निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा, ट्रस्टियों की बैठक में फैसला

सादगी से निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा, ट्रस्टियों की बैठक में फैसला

0
1357

गुजरात में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. उसमें भी अहमदाबाद पहले पायदान पर है, कोरोना वायरस की वजह से लागू तालाबंदी से जहां आम लोग परेशान हैं वहीं इसका ग्रहण भगवान जन्नाथ की रथयात्रा पर भी लग गई है. 23 जून को निकलने वाली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा को लेकर शुरू होने वाली चर्चा के बीच आज मंदिर के ट्रस्टियों की एक अहम बैठक हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि इस बार रथयात्रा सादगी से निकाली जाएगी.

जगन्नाथ मंदिर ट्रस्ट की बैठक में पुलिस आयुक्त सहित अधिकारियों ने हिस्सा लिया. बैठक में फैसला लिया गया कि इस साल की तरह इस साल रथयात्रा नहीं निकलेगी बल्कि सादगी से निकाली जाएगी यानी इस साल यथयात्रा के दौरान ट्रक, भजन मंडली और अखाड़ा नहीं दिखेंगे.

इतना ही नहीं सरकार की ओर कोरोना को लेकर जारी गाइड लाइन का पूरा पालन किया जाएगा. रथ यात्रा से पहले निकलने वाली जल यात्रा भी इस साल नहीं निकलेगी. आषाढ़ी बिज को निकलने वाली रथयात्रा में भगवान के तीनों रथों को खींचने के लिए जितने पुरुषों की जरुरत है उतने ही लोगों को रथयात्रा में शामिल होने की इजाजत दी जाएगी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/delhi-lockdown-report/