Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात के वडोदरा में लव जिहाद कानून के तहत पहला केस दर्ज

गुजरात के वडोदरा में लव जिहाद कानून के तहत पहला केस दर्ज

0
921

वडोदरा: गुजरात में 15 जून से लव जिहाद का कानून लागू हो गया है. कानून के तहत पहला केस वडोदरा में दर्ज किया गया है. लड़की को अपना नाम बदलने के लिए दबाव डाला जा रहा था. इतना ही नहीं लड़की पर हिंदू धर्म का पालन न करने का भी दबाव डाला जा रहा था. पीड़िता सोशल मीडिया के जरिए युवक के संपर्क में आई थी. उसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी. love jihad law first case registered

नाम और धर्म बदलने के लिए डाल रहा था दबाव  love jihad law first case registered

युवक के खिलाफ बलात्कार और एट्रोसिटी एक्ट की धाराएं लगाई गई हैं. पीड़िता सोशल मीडिया के जरिए समीर अब्दुल कुरैशी के संपर्क में आई थी. युवक ने युवती के सामने अपना धर्म छिपाया था. उसने लड़की को बताया था कि वह ईसाई है. आरोपी ने लड़की को अपना नाम मार्टिन सैम बताया था. उसके बाद लड़की को एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म भी किया था. जिसके बाद उसका अश्लील वीडियो बना लिया था और इस वीडियो को दिखाकर उसे ब्लैकमेल भी करता था. इतना ही नहीं वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ बार-बार दुष्कर्म भी कर रहा था. love jihad law first case registered

सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती  love jihad law first case registered

इसी बीच युवती दो बार गर्भवती भी हो गई थी. लेकिन आरोपी ने गर्भपात करवा दिया था. उसके बाद दोनों ने शादी कर ली जिसके बाद लड़की पर नाम और धर्म बदलने के लिए आरोपी दबाव डालता था.

आरोपी युवक समीर अब्दुल कुरैशी तरसाली का रहने वाला है और मटन की दुकान चलाता है. पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. love jihad law first case registered

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/kutch-earthquake/