Gujarat Exclusive > देश-विदेश > सेमीफाइनल मुकाबले में लवलीना की हार, लेकिन कांस्य पदक को किया अपने नाम

सेमीफाइनल मुकाबले में लवलीना की हार, लेकिन कांस्य पदक को किया अपने नाम

0
770

टोक्यो में चल रहे ओलम्पिक खेलों का आज 13वां दिन है. भारतीय महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने अपना पहला ओलिंपिक मैच में शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन आज होने वाले सेमीफालन मुकाबले में उनको हार का सामना करना पड़ा. लवलीना बोरगोहेन सेमीफाइनल में तुर्की की बॉक्सर बुसेनाज सुरमेनेली से हार गई हैं. लेकिन वह कांस्य पदक अपने नाम करने में सफल रहीं. इस कामयाबी के बाद लवलीना भारत की तीसरी बॉक्सर बन गई हैं जिन्होंने ओलिंपिक खेल में कांस्य पदक जीतने में कामयाबी हासिल की है. lovlina semifinal loss

सेमीफाइनल में वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर से हारीं lovlina semifinal loss

आज होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में अगर लवलीना जीतने में कामयाब होतीं तो वह ओलिंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय मुक्केबाज बन जातीं. सेमीफाइनल मुकाबले में तुर्की की मुक्केबाज शुरुआत से ही लवलीना पर हावी दिखी. लवलीना को महिलाओं के वेल्टरवेट (64-69 किग्रा) सेमीफाइनल मैच में तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली ने 0-5 से हराया. इस हार के बाद उनका गोल्ड मेडल जीतने का सपना भी टूट गया है. lovlina semifinal loss

असम के गोलाघाट जिले के बड़ा मुखिया गांव की रहने वाली 23 वर्षीय लवलीना के करियर की ये 10वीं हार है. वहीं उन्होंने अब तक अपने 14 मुकाबले जीते हैं. आज होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में अपने से कहीं ज्यादा अनुभवी और तेजतर्रार तुर्की की मुक्केबाज के मुक्कों का भारतीय बॉक्सर के पास कोई जवाब नहीं था. जिसकी वजह से उनको सेमीफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. lovlina semifinal loss

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-129/