कोरोना महामारी की वजह से देश की अर्थव्यवस्था अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. इतना ही नहीं हर गुजरते दिन के साथ महंगाई आसमान को पहुंच रही है. बेरोजगारी की यह स्थिति है कि एक पद के लिए सैंकड़ों लोग इंटरव्यू दे रहे हैं. इस बीच दैनिक जरूरतों की चीजों के दामों में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि पेट्रोल-डीजल, दूध के बाद अब रसोई गैस की कीमतों में भी इजाफा हो गया है. LPG cylinder price hike
25 रुपया महंगा हुआ एलपीजी सिलेंडर LPG cylinder price hike
सरकारी तेल कंपनियों ने घर में इस्तेमाल होने वाली एलपीजी सिलेंडरों के दाम में 25.50 रुपये बढ़ा दिया है. गौरतलब है कि मई और जून में घरेलू सिलेंडर के दाम में वृद्धि नहीं की गई थी. जबकि अप्रैल में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 10 रुपये की कटौती की थी. घरेलू गैस की बढ़ती कीमतों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीते एक साल में 138 रुपये की वृद्धि की गई है.
सरकार के दावे का खुला पोल LPG cylinder price hike
दावा किया जा रहा था कि सर्दियों में घरेलू गैस की खपत बढ़ जाती है इसलिए भाव में वृद्धि दर्ज की जा रही है. गर्मियों के सीजन में भाव में कमी दर्ज की जाएगी. लेकिन सरकार का यह दावा आम आदमियों के लिए लॉलीपॉप साबित हुआ है. सब्सिडी वाले घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में आज से 25.50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई है. 14.2 किलो भार वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत अब दिल्ली में 834.50 रुपये होगी. वहीं दिल्ली में 19 किलो के सिलेंडर की कीमत में भी 76 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. जिसके बाद अब इसकी कीमत बढ़कर 1,550 रुपया हो गई है. LPG cylinder price hike
कोरोना की वजह से कम आय में घर चलाना मुश्किल
कोरोना की वजह से बड़ी संख्या में लोगों को अपनी नौकरियों से हाथ धोना पड़ा है. जिसके बाद लोगों को अपना घर चलाना मुश्किल हो रहा है. इस बीच डीजल की कीमतों में दर्ज की जाने वाली वृद्धि के बाद सब्जियों, खाद्य तेल, दालें, फल, के दाम आसमान को पहुंच रहे हैं. जिसकी वजह से घर का बजट काफी बढ़ गया है. कम आय में घर को संभावना ग्रहणियों के लिए मुश्किल हो गया है. LPG cylinder price hike
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-109/