Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पेट्रोल-डीजल के बाद LPG गैस सिलेंडर की कीमत में 268 रुपये की बढ़ोतरी

पेट्रोल-डीजल के बाद LPG गैस सिलेंडर की कीमत में 268 रुपये की बढ़ोतरी

0
723

नई दिल्ली: मोदी सरकार ने महीने के पहले दिन और दिवाली से पहले आम जनता के साथ ही साथ कंपनियों महंगाई का एक और नया झटका दिया है. सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने आज 1 नवंबर से रसोई गैस सिलेंडर के दाम में भारी बढ़ोतरी कर दी है. देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की कीमत में 268 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की है.

हालांकि तेल कंपनियों ने आम आदमी के इस्तेमाल के लिए 14.2 किलोग्राम वाले बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की है. इस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. जिसके बाद दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपया है. पिछले महीने तेल कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में 15 रुपये की बढ़ोतरी की थी.

दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपये है. कोलकाता में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 926 रुपये और मुंबई में 899.50 रुपये है. जबकि चेन्नई में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 915.50 रुपया है.

अगर बात की जाए कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत के तो राजधानी दिल्ली में आज होने वाली भारी वृद्धि के बाद 2,000.50 रुपये हो गई है. कोलकाता में एक वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की कीमत 268 रुपये बढ़कर 2073.5 रुपये हो गई है. पहले इसकी कीमत 1,805.50 रुपये थी. मुंबई में कॉमर्शियल गैस की कीमत 1,950 हो गई है पहले इसकी कीमत 1,685 रुपये थी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/fadnavis-nawab-malik-counterattack/