नई दिल्ली: सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने आज साले आखिरी और माह के पहले दिन गैस सिलेंडर के दाम में भारी बढ़ोतरी कर दी है. देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की कीमत में 100 से ज्यादा की प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की है. हालांकि तेल कंपनियों ने आम आदमी के इस्तेमाल के लिए 14.2 किलोग्राम वाले बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की है.
आज की जाने वाली भाव वृद्धि के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम अब 2101 रुपये हो गया है. इसके अलावा कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत अब बढ़कर 2177 रुपया हो गया. आर्थिक राजधानी मुंबई में इसकी कीमत अब 2051 रुपये और चेन्नई में 2234 रुपये हो गई है. गौरतलब है कि इससे पहले 1 नवंबर को तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की कीमत में 268 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की थी.
राहत की बात यह है कि 14 किलों के सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. जिसके बाद दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपया है. अक्टूबर में तेल कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में 15 रुपये की बढ़ोतरी की थी. कोलकाता में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 926 रुपये और मुंबई में 899.50 रुपये है. जबकि चेन्नई में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 915.50 रुपया है.
साल के आखिरी महीने दिसंबर महीने के पहले दिन आम आदमी की उम्मीदों के विपरीत महंगाई का बड़ा झटका लगा है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने 19 किलोग्राम कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 100 रुपये तक बढ़ा दी है. सरकार के इस फैसले से बाहर खाना खाने वाले लोगों को पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा पैसा भुगतान करना पड़ेगा.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/lok-sabha-rajya-sabha-opposition-uproar-continues/