Gujarat Exclusive > देश-विदेश > महीने के पहले दिन महंगाई का झटका, आसमान पर LPG सिलेंडर की कीमत

महीने के पहले दिन महंगाई का झटका, आसमान पर LPG सिलेंडर की कीमत

0
657

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पेट्रोल, डीजल और एलपीजी गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों के बीच अभी कल बड़ा दावा करते हुए कहा था कि जल्द ही लोगों को राहत मिल जाएगी.

लेकिन एक दिन बाद ही उनका दावा झूठा साबित हो गया. 28 फरवरी को प्रधान ने दावा करते हुए कहा था कि पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम मार्च या अप्रैल तक कम हो सकते हैं.

इसके पीछे उन्होंने तर्क दिया था कि तेल उत्पादक देशों से तेल का उत्पादन बढ़ाने के लिए कहा है ताकि भारत की आम जनता को तेल की बढ़ती कीमतों से राहत मिल सके.

25 रुपया महंगा हुआ एलपीजी सिलेंडर Lpg gas cylinder price rise

देशभर में बढ़ती पेट्रोल-डीजल और एलपीजी सिलेंडर की कीमतों ने हंगमा मचा रखा है. बीते कुछ दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि दर्ज की जा रही है.

इस बीच महीने के पहले दिन एक बार फिर से एलपीजी सिलेंडर के दामों में वृद्धि की गई है. तेल कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर के कीमतों को 25 रुपया बढ़ा दिया है.

जिसके बाद देश की राजधानी दिल्ली में सिलेंडर की कीमत बढ़कर 819 रुपये हो गई है.

दिसंबर से अब तक 225 रुपये की वृद्धि Lpg gas cylinder price rise

अगर पिछले माह की बात की जाए तो सिर्फ फरवरी में रसोई गैस की कीमतों में तीन बार वृद्धि की गई थी.

ऐसे में लोग उम्मीद जता रहे थे कि मार्च में शायद राहत मिलेगा लेकिन महीने के पहले दिन आम लोगों को महंगाई का एक और बड़ा झटका लगा है. Lpg gas cylinder price rise

अभी तीन दिन पहले भी रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये की वृद्धि की गई थी. पिछले माह तीन बार में रसोई गैस की कीमत 100 रुपये तक बढ़ चुकी थी.

पहले 4 फरवरी को दाम 25 रुपये, फिर 14 फरवरी को 50 रुपये और फिर 25 रुपये की वृद्धि की गई थी.

अगर पिछले साल दिसंबर माह से लेकर अब तक एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में होने वाली वृद्धि की बात की जाए तो 225 रुपये की बढ़त हो चुकी है. Lpg gas cylinder price rise

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-corona-vaccine-dose/