Gujarat Exclusive > राजनीति > 50 रुपये महंगा हुआ एलपीजी गैस, राहुल गांधी बोले- “जनता से लूट, सिर्फ ‘दो’ का विकास”

50 रुपये महंगा हुआ एलपीजी गैस, राहुल गांधी बोले- “जनता से लूट, सिर्फ ‘दो’ का विकास”

0
408

Rahul Gandhi on LPG Price Hike: देश में एलपीजी गैस 50 रुपये प्रति सिलेंडर महंगा हो गया है. इसको लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है और आरोप लगाया है कि उनकी सरकार में सिर्फ दो लोगों का ही विकास हो रहा है. राहुल ने ट्विटर पर लिखा है, “जनता से लूट, सिर्फ़ ‘दो’ का विकास.” Rahul Gandhi on LPG Price Hike

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के जरिए केंद्र सरकार को घेरा और लिखा कि ये जनता से लूट और सिर्फ ‘दो’ का विकास है.  Rahul Gandhi on LPG Price Hike

 

बता दें कि आज से दिल्ली वालों की जेब पर महंगाई की मार पड़ने जा रही है. दरअसल राजधानी में घरेलू एलपीजी गैस सिलिंडर 50 रुपये महंगा हो जाएगा. नए दाम सोमवार दोपहर 12 बजे के बाद से लागू हो गए. कीमत बढ़ने के बाद 14.2 किलो वाले सिलिंडर की कीमत 769 रुपये प्रति सिलिंडर हो गई है.  Rahul Gandhi on LPG Price Hike

फरवरी में यह दूसरा मौका है जब रसोई गैस महंगी हुई है. इससे पहले 4 फरवरी को भी गैस सिलेंडर की कीमत 25 रुपये बढ़ाई गई थी. यानी 15 दिनों के अंदर प्रति गैस सिलेंडर 75 रुपये की बढ़ोत्तरी की जी चुकी है. उधर पेट्रोल और डीजल के भाव भी आसमान छू रहे हैं. कई राज्यों में पेट्रोल 90 से 100 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. Rahul Gandhi on LPG Price Hike

मोदी की तुलना तानाशाहों से

बता दें कि इससे पहले भी राहुल ने अपने ट्वीट में पीएम मोदी का बिना नाम लिए तंज कसा था और उनकी तुलना तानशाहों से की थी। उन्होंने ट्वीट किया था कि आखिर क्यों बहुत सारे तानाशाहों के नाम ‘ M’ से शुरू होते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कुछ प्रमुख तानाशाहों के नाम भी लिखे थे. Rahul Gandhi on LPG Price Hike

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें