नई दिल्ली: तेल विपणन कंपनियों (एचपीसीएल, बीपीसीएल, आईओसी) ने नए साल के पहले दिन गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की है. LPG price huge
कंपनियों ने दिसंबर महीने में रसोई गैस यानी एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में दो बार बढ़ोतरी कर 100 रुपये दाम बढ़ाए थे.
जिसके बाद 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 644 रुपये से बढ़कर 694 रुपये हो गई है. हालांकि, सब्सिडी के बिना 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत में कोई वृद्धि नहीं हुई.
यह वृद्धि कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में की गई है.
पिछले महीन दो बार हुई थी भाव वृद्धि LPG price huge
पिछले एक महीने में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 91 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. नवंबर में ग्राहकों को 1,290 रुपये में 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर मिल रहा था. LPG price huge
1 दिसंबर कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 91 रुपये बढ़ा दिया गया था जिसके बाद इसकी कीमत 1,381.50 रुपये हो गई है. LPG price huge
राजधानी में, 19-किलोग्राम एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 17 रुपये की वृद्धि की गई है. भाव में वृद्धि के बाद 1,332 रुपये का सिलेंडर 1,349 रुपये का हो गया है.
दूसरी ओर, कोलकाता में 19 किलो के रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1,387.50 रुपये से बढ़कर 1,410 रुपये हो गई है. यहां कीमतों में प्रति सिलेंडर 22.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
मुंबई-चेन्नई की बात की जाए तो 1,297.50 रुपये प्रति सिलेंडर की जगह पर अब 1,463.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है. इन दोनों महानगरों में 17 रुपये की भाव बढ़ोतरी की गई है.
सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाने के साथ-साथ सब्सिडी भी बंद कर दी है. सरकार गैस सिलेंडर की खरीदी पर पहले सब्सिडी देती थी लेकिन पिछले कई महीनों से ऐसा करना बंद कर दिया है.
इससे आम लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. LPG price huge
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-light-house-project/