Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > कोरोना संकट के बीच रसोई गैस की कीमतों में राहत, दिल्ली में 61 रुपये सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर

कोरोना संकट के बीच रसोई गैस की कीमतों में राहत, दिल्ली में 61 रुपये सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर

0
5226

देश में जारी कोरोना संकट के बीच रसोई गैस की कीमत में कटौती करके पेट्रोलियम कंपनियों ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है. देश की राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला तरलीकृत पेट्रोलियम गैस यानी एलपीजी सिलेंडर का दाम 61 रुपये कम हो गया है. वहीं, कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर का दाम 65 रुपये, मुंबई में 62 रुपये और चेन्नई में 64.40 रुपये घट गया है. दिल्ली में 744 रुपये, कोलकाता में 774 रुपये, मुंबई में 714.50 रुपये और चेन्नई में 761.50 रुपये हो गया है. यह कीमत एक अप्रैल से लागू है.

वहीं, 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में घटकर क्रमश:1,285.50 रुपये, 1,348.50 रुपये, 1,234.50 रुपये और 1,402 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है. चारों महानगरों में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में क्रमश: 96 रुपये, 101.50 रुपये, 96.50 रुपये, 99.50 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई है.

मार्च महीने के पहले ही दिन रसोई गैस के दाम कम हो गए थे. रसोई गैस के दाम 52.50 रुपये कम कर दिए गए थे. यह कमी गैर सब्‍सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर पर की गई थी. 14.2 किलो वाले सिलेंडर पर सीधे सीधे 52.50 रुपये का फायदा मिला था. पहले जो सिलेंडर आपको 893.50 रुपये में मिलता था, वह 841 रुपये का हो गया था.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-live-update-7/