Gujarat Exclusive > देश-विदेश > लुधियाना के कोर्ट परिसर में जबरदस्त धमाका, दो लोगों की मौत, कई घायल

लुधियाना के कोर्ट परिसर में जबरदस्त धमाका, दो लोगों की मौत, कई घायल

0
570

राजधानी दिल्ली के बाद अब पंजाब के लुधियाना कोर्ट परिसर में जबरदस्त धमाका होने की जानकारी सामने आ रही है. इस धमाके में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं. धमाका के बाद कोर्ट परिसर में हंगामा मच गया है. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे हैं. हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है.

अभी तक जानकारी सामने नहीं आई है कि धमाका किस वजह से हुआ. लेकिन धमाके की वजह से 6 मंजिला इमारत हिल गई. फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव का काम कर रही है. जबकि घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

इससे पहले दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में धमाका हुआ था. जिसकी वजह से कोर्ट परिसर में अफरा तफरी का माहौल बन गया था. विस्फोट की जानकारी दमकल विभाग के अधिकारियों को दे दी गई है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है. दमकल विभाग के अधिकारियों ने कहा था उन्हें सुबह 10:40 बजे विस्फोट की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की सात गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं. अधिकारियों ने कहा कि अदालत में कार्यवाही पर रोक लगा दी गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/harish-rawat-congress-leadership-attack/