Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > 1810 करोड़ के लूहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट को कैबिनेट से मिली मंजूरी

1810 करोड़ के लूहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट को कैबिनेट से मिली मंजूरी

0
954

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. इस बैठक में सतलुज नदी पर लूहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट (Luhri Stage Hydro Power Project) को मंजूरी दी गई. इस प्रोजेक्ट की लागत 1810 करोड़ होगी और इससे (Luhri Stage Hydro Power Project) हर साल 775 करोड़ यूनिट बिजली मिलेगी. इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दी.

भारत के इजरायल और इंग्लैंड के बीच स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर समझौते को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने माना, राजधानी में चल रही कोरोना की तीसरी लहर

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि 10 मेगावॉट के इस प्रोजेक्ट (Luhri Stage Hydro Power Project) की लागत 1810 करोड़ होगी. इससे हर साल 775 करोड़ यूनिट बिजली मिलेगी. यह सतलज जल विद्युत निगम के मार्फत होगा. केंद्र और राज्य सरकार की मदद मिलेगी.

दो हजार लोगों को मिलेगी मदद

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि लूहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट (Luhri Stage Hydro Power Project) से दो हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर मिलेंगे. हिमाचल प्रदेश को 1140 करोड़ रुपये की बिजली मुफ्त मिलेगी और जो प्रकल्प बाधित है, उन परिवारों को 10 साल तक हर महीने 100 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी.

इजरायल और इंग्लैंड के साथ समझौता

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि चार समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं. भारत के साथ इजरायल और इंग्लैंड के बीच स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर समझौते हुए हैं. इसके अलावा इंग्लैंड के साथ टेलीकम्युनिकेशन और आईसीटी के बारे में समझौते हुए हैं. इसके साथ ही कैबिनेट में चर्चा की गई कि देश में अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट रही है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें