Gujarat Exclusive > देश-विदेश > PM मोदी की मन की बात का विरोध, आंदोलनरत किसानों ने बजाई थालियां

PM मोदी की मन की बात का विरोध, आंदोलनरत किसानों ने बजाई थालियां

0
468

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब साल का आखरी मन की बात के तहत देश को संबोधित कर थे. उस दौरान किसानों ने पीएम मोदी के इस कार्यक्रम का थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया. maan ki bat Protest

किसानों का विरोध प्रदर्शन 32 वें दिन भी जारी है. राजधानी दिल्ली की अलग-अलग सीमा पर डटे हुए आंदोलनरत किसान थाली, कनस्तर और ताली बजाकर अपना विरोध व्यक्त किया.

कुछ ऐसा ही नजारा दिखा गाजीपुर बॉर्डर पर भी, किसान संगठनों ने पहले ही ऐलान किया था कि पीएम के इस कार्यक्रम का विरोध किया जाएगा. maan ki bat Protest

PM ने किसानों के आंदोलन को लेकर कुछ भी नहीं बोला  maan ki bat Protest

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने कार्यक्रम के जरिए लगभग 30 मिनट तक देश के लोगों को संबोधित किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस, लॉकडाउन, आत्मनिर्भर भारत अभियान, स्वच्छ भारत अभियान, शेरों की आबादी के साथ ही साथ कई प्रेरणा देने वाले किस्से भी सुनाए. maan ki bat Protest

लेकिन पीएम मोदी ने किसानों के आंदोलन को लेकर एक शब्द भी नहीं बोला. किसान इससे पहले भी पीएम मोदी पर किसानों के मन की बात नहीं सुनने की आरोप लगा चुके हैं.

मन की बात के दौरान किसानों ने बजाई थाली maan ki bat Protest

बीते दिनों सदन में पीएम मोदी का घेराव करने वाले आम आदमी पार्टी के सांसद भगवत मान ने भी थाली बजाकर पीएम मोदी की मन की बात का विरोध किया. maan ki bat Protest

AAP की ओर से एक वीडियो ट्वीट कर लिखा” सांसद भगवत मान और विधायक मीत ने किसानों के समर्थन में प्रधानमंत्री मोदी की झूठी मन की बात के खिलाफ थाली बजा कर विरोध जताया.”

मोदी सरकार द्वारा कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. किसानों के विरोध प्रदर्शन का आज 32वां दिन है. फिलहाल मसले का कोई समाधान निकलता नहीं दिख रहा है.

सरकार लगातार कोशिश कर रही है कि कानून में किसानों के साथ बीतचीत कर कुछ संशोधन किया जाए लेकिन किसान रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं. maan ki bat Protest

मिल रही जानकारी के अनुसार 29 दिसंबर को किसान और सरकार के बीच एक बार फिर से बातचीत होनी है जिसमें कुछ हल निकलने की उम्मीद है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhi-jp-nadda/