Gujarat Exclusive > देश-विदेश > MP में बड़ा हादसा: कुएं में गिरे बच्चे को बचाने की कोशिश, 4 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

MP में बड़ा हादसा: कुएं में गिरे बच्चे को बचाने की कोशिश, 4 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

0
396

मध्य प्रदेश के विदिशा जिला के गंज बासौदा इलाके में मौजूद एक कुआं में गिरे एक बच्चे को बचाने की कोशिश में बड़ा हादसा हो गया. भीड़ जमा होने की वजह से कुए के आसपास की मिट्टी धंस गई जिसकी वजह से 40 से ज्यादा लोग मतले में दब गए मिल रही जानकारी के मुताबिक 19 लोगों को मलबे से सुरक्षित निकाल लिया गया है जबकि कुछ के अभी भी मलबे में धंसे होने की आशंका है.

कुआं के आसपास की मिट्टी धंसने से बड़ा हादसा Madhya Pradesh big accident

मध्य प्रदेश के एजुकेशन मिनिस्टर विश्वास सारंग ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए बताया कि विदिशा ज़िले के गंज बासौदा में कुएं में गिरे लोगों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है, अब तक 3 लोगों के शव बरामद हुए हैं. विश्वास सारंग ने बताया कि फिलहाल 19 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. Madhya Pradesh big accident

सीएम ने मृतकों की श्रद्धांजलि 

इस हादसे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है. सीएम ने सभी मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि राहत और बचाव कार्य अभी जारी है. सीएम चौहान ने कहा कि मृतकों के परिवारजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और घायलों को 50,000 रुपये एवं निशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी. Madhya Pradesh big accident

वहीं इस मामले को लेकर भोपाल और विदिशा रेंज के आयुक्त ने बताया कि कलेक्टर ने घटना की जांच के लिए अपर ज़िला जनरल अधिकारी को अधिकृत किया है. ये घटना कैसी हुईं और भविष्य में ऐसे घटना न हो इसके लिए क्या कदम उठाये जाने चाहिए? इस विषयों पर अपर ज़िला जनरल अधिकारी जांच कर अपना जांच प्रतिवेदन 1 माह में प्रस्तुत करेंगे. Madhya Pradesh big accident

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-122/