केंद्र सरकार के फैसले के बाद अब राज्य सरकारों ने भी कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा को रद्द करने का ऐलान शुरू कर दिया है. गुजरात के बाद अब मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने भी ऐलान किया है कि इस साल कोरोना की वजह से 12वीं बोर्ड की परीक्षा नहीं ली जाएगी. गौरतलब है कि कल शाम को पीएम मोदी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में फैसला लिया गया था कि इस साल सीबीएससी की बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी. Madhya Pradesh board exam canceled
मध्य प्रदेश सरकार ने लिया फैसला
केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश में 12 वीं बोर्ड की परीक्षाएं इस बार आयोजित नहीं की जाएंगी. बच्चों की जिन्दगी हमारे लिए अनमोल है. जब पूरा देश और राज्य कोरोना को प्रकोप झेल रहा है ऐसे में बच्चों पर परीक्षा का मानसिक बोझ उचित नहीं है. Madhya Pradesh board exam canceled
रद्द की कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा Madhya Pradesh board exam canceled
इतना ही नहीं सीएम शिवराज ने कहा कि हमने 10 वीं बोर्ड की परीक्षाएं न कराने का निर्णय पहले ही किया गया था. आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर परिणाम घोषित किया जाएगा. अगर 12 वीं का कोई बच्चा बेहतर परिणाम के लिए परीक्षा देना चाहेगा तो विकल्प खुला रहेगा, कोरोना संकट की समाप्ति के बाद वो 12 वीं की परीक्षा दे सकेगा.
गुजरात बोर्ड की कक्षा-12 की परीक्षा रद्द Madhya Pradesh board exam canceled
गौरतलब है कि इससे पहले गुजरात सरकार ने भी कक्षा-12 बोर्ड परीक्षा रद्द करने का फैसला किया था. राज्य कैबिनेट की बैठक में बोर्ड परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया. सीबीएसई ने कक्षा 12 की परीक्षा रद्द कर दी है. जिसके बाद अब गुजरात में भी कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया है. गुजरात बोर्ड ने मंगलवार को कक्षा 10 में कक्षा 12 की बोर्ड और पुनरावर्तक परीक्षाओं के कार्यक्रम की घोषणा की थी. लेकिन सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा रद्द करने का फैसला किया था. जिसके बाद आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया है. Madhya Pradesh board exam canceled