Gujarat Exclusive > देश-विदेश > मध्य प्रदेश के सीधी में बड़ा हादसा, नहर में बस गिरने से अब तक 42 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के सीधी में बड़ा हादसा, नहर में बस गिरने से अब तक 42 लोगों की मौत

0
429

मध्य प्रदेश के सीधी से एक भयंकर बस हादसे की जानकारी सामने आ रही है. सीधी जिले से सतना जा रही यात्री बस आज सुबह अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. Madhya Pradesh bus accident

इस घटना में अब तक 42 लोगों की मौत की जानकारी सामने आ रही है. जबकि मृतकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है.

मिल रही जानकारी के अनुसार बस में क्षमता से ज्यादा यात्रियों को बैठाकर मुख्य रोड की जगह पर अन्य रोड से जा रही बस का ड्राइवर साइड लेते वक्त बस से काबू खो दिया.

जिसके बाद अनियंत्रित नहर में जा गिरी.

सतना जा रही बस नहर में गिरी

हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम राहत और बचाव का काम कर रही है. Madhya Pradesh bus accident

मिल रही जानकारी के अनुसार बस में सवार ज्यादातर लोग सीधी के रहने वाले थे. हालांकि इस हादसे में अभी मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है.

क्योंकि बस नहर के अंदर पूरी तरह पानी में डूब गई. Madhya Pradesh bus accident

सीएम शिवराज ने आज के तमाम सरकारी कार्यक्रमों को किया रद्द  Madhya Pradesh bus accident

हादसे की जानकारी मिलने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बाणसागर डैम से नहर का पानी रोकने के निर्देश दिए हैं.

इतना ही नहीं सीएम ने सीधी के कलेक्टर को रेस्क्यू ऑपरेशन तेज़ करने के निर्देश दिए हैं.

सीएम शिवराज ने कहा कि आज हम बड़े उत्साह से 1 लाख 10 हजार घरों में गृह प्रवेश का कार्यक्रम सम्पन्न करने वाले थे लेकिन सुबह 8 बजे ही मुझे ये सूचना मिली कि सीधी ज़िले के बाणसागर नहर में यात्रियों से भरी एक बस नहर में गिर गई है. इसलिए आज कार्यक्रम करना उचित नहीं होगा. Madhya Pradesh bus accident

मृतकों को मुआवजा देने का ऐलान  Madhya Pradesh bus accident

इतना ही नहीं मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नहर काफी गहरी है. हमने तत्काल बांध से पानी बंद करवाया और राहत और बचाव दलों को रवाना किया गया है.

सीएम ने कहा “हम सारे राहत के कामों की देखरेख के लिए कैबिनेट के दो मंत्री साथियों को वहां रवाना कर रहे हैं.

पहली प्राथमिकता राहत और बचाव कार्य की है इसलिए हमने कैबिनेट की बैठक भी स्थगित कर दी है.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस दुखद घटना में हमारे जो भाई बहन नहीं रहे उनके परिवार को 5 लाख रुपए की तात्कालिक सहायता प्रदान की जाएगी. Madhya Pradesh bus accident

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/godhra-case-accused-arrested/