Gujarat Exclusive > राजनीति > मध्य प्रदेश उपचुनाव: 28 सीटों के लिए वोटिंग जारी, दिग्विजय बोले- ईवीएम हो सकती है हैक

मध्य प्रदेश उपचुनाव: 28 सीटों के लिए वोटिंग जारी, दिग्विजय बोले- ईवीएम हो सकती है हैक

0
397

मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर मंगलवार को उपचुनाव (Madhya Pradesh Bypolls) के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. मतदान कोरोना महामारी की रोकथाम के दिशा-निर्देशों के साथ सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा. सुबह 10 बजे तक 11.48% मतदान हुआ है.

मध्य प्रदेश में ये उपचुनाव (Madhya Pradesh Bypolls) शिवराज सिंह चौहान सरकार का भविष्य तय करेंगे. मध्य प्रदेश की 25 सीटों पर मौजूदा कांग्रेसी विधायकों के इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल होने की वजह से उपचुनाव हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें : बिहार चुनाव: दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी, 10 बजे तक 9.14 फीसदी मतदान

ईवीएम पर सवाल

इस बीच कांग्रेस नेता और प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ईवीएम मशीन पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि ईवीएम में चिप है वह हैक हो सकती है. दिग्विजय सिंह के बयान के बाद एक बार फिर ईवीएम विवाद को हवा मिलनी तय है.

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया,

”तकनीकी युग में विकसित देश EVM पर भरोसा नहीं करते पर भारत व कुछ छोटे देशों में EVM से चुनाव होते हैं. विकसित देश क्यों नहीं कराते? क्योंकि उन्हें EVM पर भरोसा नहीं है. क्यों? क्योंकि जिसमें चिप है वह हैक हो सकती है.”

सिंधिया का पलटवार

वहीं दिग्विजय सिंह द्वारा ईवीएम पर सवाल उठाए जाने के बाद बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उनपर पलटवार किया है. ग्वालियर में वोट डालने के बाद सिंधिया ने कहा कि दिग्विजय सिंह पहले खुद पर सवाल उठाएं, उन्होंने मध्य प्रदेश का क्या हाल करके छोड़ा है.

मालूम हो कि मध्य प्रदेश के इतिहास में पहली बार इतनी ज्यादा विधानसभा सीटों पर एक साथ उपचुनाव (Madhya Pradesh Bypolls) हो रहे हैं. ये उपचुनाव (Madhya Pradesh Bypolls) तय करेंगे कि 10 नवबंर को इनके परिणाम आने के बाद तय होगा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी या मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस सरकार में रहेगी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें