Gujarat Exclusive > राजनीति > मध्य प्रदेश : सोनिया गांधी से मिले सीएम कमलनाथ, गृह मंत्री बनना चाहते हैं निर्दलीय विधायक शेरा

मध्य प्रदेश : सोनिया गांधी से मिले सीएम कमलनाथ, गृह मंत्री बनना चाहते हैं निर्दलीय विधायक शेरा

0
1741

मध्यप्रदेश में चल रही सियासी उठा-पटक के बीच सोमवार को मुख्यनमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. वहीं कांग्रेस के दो विधायकों का छह दिन बाद भी कुछ अता-पता नहीं मिल रहा है जबकि निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा सोमवार सुबह मुंबई से भोपाल वापस आ गए हैं. वह सीधे वित्त मंत्री तरुण भनोट से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचे. जहां उन्होंने गृह मंत्री बनने की इच्छा जाहिर की.

मध्यप्रदेश के हालिया राजनीतिक घटनाक्रम और राज्यसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में कमलनाथ ने सोनिया गांधी से मुलाकात की. सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद सीएम कमलनाथ ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा से अब रहा नहीं जा रहा है. 15 साल में उनके द्वारा किया गया भ्रष्टाचार अब सामने आ रहा है. इसलिए वे परेशान हो रहे हैं.

कमलनाथ ने आगे कहा कि सभी मुद्दों पर चर्चा हुई जिसमें वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति भी शामिल है. मैं उनके सुझावों का पालन करुंगा. सूत्रों का कहना है कि करीब 20 मिनट तक चली इस मुलाकात में राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के संदर्भ में मुख्य रूप से चर्चा हुई.

उधर निर्दलीय विधायक शेरा ने कहा कि मैं गृह मंत्री बनना चाहता हूं. वर्तमान गृह मंत्री बाला बच्चन में क्षमताओं की कमी है. उनसे काम नहीं संभल पा रहा है. मेरी इच्छा है कि पुलिस को लोगों के अनुकूल बनाया जाए. लोग पुलिस से डरें नहीं, बल्कि उनके दोस्त बनें. हालांकि मेरी मंत्री पद को लेकर कमलनाथ से बात नहीं हुई है.

शेरा ने कहा था कि भाजपा में टूट-फूट होने वाली है. भाजपा के कई नेता उनके संपर्क में हैं जिसके बारे में वह जल्द ही मुख्यमंत्री कमलनाथ से चर्चा करेंगे. वहीं मुरैना से विधायक रघुराज सिंह कंषाना के परिजन उनके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराने वाले हैं. विधायक शेरा का कहना है कि उन्हें न तो कोई लेकर गया और न ही किसी ने बंधक बनाया था. वह इस बारे में मुख्यमंत्री से बात कर चुके हैं. वह मुख्यमंत्री के साथ हैं और रहेंगें. कांग्रेस के दो विधायकों के अभी भी लापता होने के सवाल पर वित्त मंत्री तरुण भनोट ने कहा कि हम उनका इंतजार कर सकते हैं. वह कभी भी आ सकते हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/nsuis-landslide-victory-in-gujarat-university-senate-election-abvp-sweeps/