Gujarat Exclusive > मध्य प्रदेश कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका, भाजपा पर विधायकों के अपहरण के लगाए आरोप

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका, भाजपा पर विधायकों के अपहरण के लगाए आरोप

0
723

मध्य प्रदेश में फ्लोर टेस्ट का मामला बीजेपी द्वारा सु्प्रीम कोर्ट में ले जाने के बाद कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर बीजेपी पर 16 विधायकों के अपहरण का मामला दर्ज किया है. कांग्रेस ने अपनी अर्जी में बेंगलुरु में मौजूद अपने विधायकों को छोड़ने की अर्जी दी है. इससे पहले बीजेपी फ्लोर टेस्ट की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट गई थी.

इससे पहले मध्य प्रदेश में जारी सियासी घमासान के बीच कमलनाथ सरकार को एक दिन की और मोहलत मिली. सदन में फ्लोर टेस्ट कराने की बीजेपी की याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टाल दी गई. सुप्रीम कोर्ट ने स्पीकर, मुख्यमंत्री और विधान सभा के प्रिंसिपल सेक्रेटरी को नोटिस जारी किया है. इस मामले में बुधवार सुबह 10.30 बजे सुनवाई की जाएगी.

सोमवार को मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को मंगलवार तक बहुमत साबित करने का निर्देश दिया था. बागी विधायकों ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि वह विधायकों की बात नहीं सुनते हैं. सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले बागी विधायकों की प्रेस कांफ्रेंस ने कांग्रेस के सामने परेशानी खड़ी कर दी है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/kamal-nath-government-gets-one-day-more-deferment-supreme-court-defers-hearing-till-tomorrow/