Gujarat Exclusive > देश-विदेश > मध्य प्रदेश की कांग्रेस इकाई ने सिंधिया का उड़ाया मजाक, PM मोदी और शाह से कहा – महाराज हैं, अभी 24 घंटे भी नहीं हुए, और….

मध्य प्रदेश की कांग्रेस इकाई ने सिंधिया का उड़ाया मजाक, PM मोदी और शाह से कहा – महाराज हैं, अभी 24 घंटे भी नहीं हुए, और….

0
1425

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया का मध्य प्रदेश की कांग्रेस इकाई ने मजाक उड़ाया है. कांग्रेस ने कहा है कि उनके स्वागत में अभी तक नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने एक भी ट्वीट नहीं किया. साथ ही कहा कि अभी तो 24 घंटे भी नहीं हुए और आप लोगों ने अपमानित करना भी शुरू कर दिया. बुधवार को सिंधिया औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल हो गए जिसके बाद कांग्रेस की ओर से तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली है.

गुरुवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट किया, ”नरेंद्र मोदी जी या अमित शाह जी द्वारा सिंधिया जी के स्वागत में एक ट्वीट तक नहीं..! मोदी/शाह जी, —कम से कम इतनी जल्दी तो ऐसा मत करो ! अभी तो 24 घंटे भी नहीं हुए और आप लोगों ने अपमानित करना शुरू भी कर दिया..!  महाराज हैं ! वही महाराज जिनके इतिहास का ज़िक्र शिवराज जी खूब करते हैं.’

एक और अन्य ट्वीट में लिखा गया, ”सिंधिया जी का स्वागत करते शिवराज: सुनिये! बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी सिंधिया परिवार के बारे में जिन शब्दों का उपयोग कर रहे हैं, उन्हें हम लिखना तक उचित नहीं समझते. उसूल और सम्मान की रक्षा के लिये कहाँ पहुँच गये..?” इस ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया गया है, जो कि शिवराज सिंह चौहान का है. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए दिख रहे हैं.

दूसरी ओर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा में शामिल होने के फैसले को अपनी जिंदगी का ‘टर्निंग प्वाइंट’ करार दिया है. इसके साथ ही उन्होंने भाजपा में उनके स्वागत करने के लिए पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा का स्वागत किया है. बुधवार आधी रात उन्होंने ट्वीट करके कहा, ‘मुझे स्वीकार करने और मेरा स्वागत  करने के लिए भाजपा परिवार और जेपी नड्डा जी, नरेंद्र मोदी जी, अमित शाह जी और भाजपा परिवार का शुक्रिया. यह मेरी जिंदगी का ना केवल टर्निंग प्वाइंट है, बल्कि पीएम मोदी जी के प्रेरणादायक नेतृत्व में जनसेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखने का अवसर भी है.’

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bhopal-before-the-arrival-of-jyotiraditya-scindia-posters-were-soaked/