Gujarat Exclusive > देश-विदेश > CM शिवराज सिंह का बड़ा ऐलान, कोरोना की वजह से लागू सभी प्रतिबंध आज से हटाए गए

CM शिवराज सिंह का बड़ा ऐलान, कोरोना की वजह से लागू सभी प्रतिबंध आज से हटाए गए

0
467

कोरोना के दैनिक मामलों में बीते कुछ दिनों से लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. दैनिक मामलों में दर्ज की जा रही कमी की वजह से केंद्र के साथ ही साथ राज्य सरकारों में छूट देने का सिलसिला शुरू कर दिया है. कोरोना संक्रमण की वजह से लागू प्रतिबंधों को लेकर मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. मध्य प्रदेश में अब कोरोना की वजह से लगे सभी प्रतिबंध हटाए जाएंगे.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना की स्थिति पर लगातार नज़र बनाए हुए हैं. कोविड के दौरान जो प्रतिबंध लगाए गए थे, वे सभी प्रतिबंध आज से हटाने का फै़सला किया गया है. सभी धार्मिक, खेल-कूद, राजनीतिक, सांस्कृतिक और अन्य आयोजन पूरी क्षमता के साथ अब हो सकेंगे.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि विवाह में सीमित संख्या का प्रावधान और नाइट कर्फ्यू आज रात से समाप्त हो रहा है. इसके साथ ही क्लब, स्विमिंग पूल, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर पूर्ण क्षमता के साथ संचालित हो सकेंगे लेकिन इस दौरान कोविड नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा.

कोरोना की वजह से मध्य प्रदेश में लागू प्रतिबंधों को हटाने का ऐलान करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि हॉस्टल में 18 साल से ऊपर के छात्रों को कोविड की दोनों डोज़ लगवाना अनिवार्य है. सिनेमा हॉल के कर्मचारियों को दोनों डोज़ और दर्शकों को कोविड की एक डोज़ लगवाना अनिवार्य होगा. सभी शासकीय सेवकों को कोरोना की दोनों डोज़ लगवाना अनिवार्य है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/jammu-and-kashmir-7-congress-leaders-resign/