Gujarat Exclusive > गुजरात > ‘महा’ तूफान पोरबंदर से 400 किमी दूर, NDRF की टीम स्डेन्डबाय

‘महा’ तूफान पोरबंदर से 400 किमी दूर, NDRF की टीम स्डेन्डबाय

0
511

‘महा’ तूफान गुजरात के तट से 7 नवंबर को दस्तक दे सकता है। तूफान पोरबंदर से 400 किमी दूर है। मौसम विभाग के मुताबिक महा तूफान दीव और पोरबंदर पहुंच सकता है। NDRF की टीम स्टेन्डबाय हो गई है। गुजरात सरकार और केंद्र सरकार तूफान को लेकर नजर रख रही है।

NDRF की 15 टीम स्टेन्डबाय है। तूफान पोरबंदर से 400 किमी और वेरावल से 490 किमी दूर है। मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती महा तूफान 6 नवंबर की रात या 7 नवंबर की सुबह पोरबंदर और दीव के बीच समुद्री तट से टकरा सकता है।

मछुआरो को समुद्र में ना जाने की चेतावनी

महा तुफान को लेकर मछुआरो को समुद्र में ना जाने की चेतावनी नही दी गई है। गुजरात के जूनागढ़, गिर सोमनाथ, अमरेली, भावनगर, सूरत, भरूच, आणंद,अहमदाबाद में 6 नवंबर को हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। जबकि महाराष्ट्र, राजस्थान में भी बारिश की आशंका जताई जा रही है।