Gujarat Exclusive > राजनीति > महाराष्ट्र विधानसभा में गाली गलौज का आरोप, BJP के 12 विधायक एक साल के लिए सस्पेंड

महाराष्ट्र विधानसभा में गाली गलौज का आरोप, BJP के 12 विधायक एक साल के लिए सस्पेंड

0
916

महाराष्ट्र विधानसभा में दो मॉनसून सत्र का आज से आगाज हुआ. सत्र का पहला दिन काफी हंगामेदार रहा. सत्र शुरू होते ही भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने कृषि कानून, ओबीसी आरक्षण का समर्थन करते हुए सदन में जमकर हंगामा किया. इन विधायकों को सदन में गाली-गलौज देने के आरोप में एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया है. Maharashtra BJP 12 MLA Suspended

BJP के 12 विधायक एक साल के लिए सस्पेंड Maharashtra BJP 12 MLA Suspended

भाजपा विधायकों के खिलाफ की जाने वाली कड़ी कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए तालिका अध्यक्ष भास्कर जाधव ने कहा कि ओबीसी आरक्षण से जुड़े प्रस्ताव पर बहस के दौरान विपक्षी सदस्य अंदर आ गए. जिसके बाद कुछ विधायकों ने मुझे मां-बहन की गालियां दी. विधायकों ने जिस तरीके से व्यवहार किया वह गांव के गुंडों जैसा था. आज सदन में भाजपा विधायकों ने जो कुछ किया वैसा महाराष्ट्र में कभी नहीं हुआ इसे काले दिन के तौर पर याद किया जाएगा. Maharashtra BJP 12 MLA Suspended

भाजपा के निलंबित विधायकों ने कार्रवाई को बताया तानाशाही Maharashtra BJP 12 MLA Suspended

इस निलंबन का विरोध करने के लिए भाजपा विधायकों ने आज राजभव पहुंचकर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की. करीब 35 मिनट तक राज्यपाल और भाजपा विधायकों के बीच मुलाकात हुई.

राज्यपाल से मिलने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र भाजपा नेता आशीष शेलार ने कहा कि हम 12 निलंबित विधायक राज्यपाल जी से मिले और सदन की घटना को हमने उनके सामने रखा. जो वीडियो मंत्री जी ने रिलीज किया है उसमें दिखाई देता है कि हमारे सदस्यों ने कोई गलत काम नहीं किया. इसके बावजूद हमारे ऊपर निलंबन की 1 साल की कार्रवाई तानाशाही है, इसका हम विरोध करते हैं. Maharashtra BJP 12 MLA Suspended

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bihar-government-lockdown-relaxation/