Gujarat Exclusive > देश-विदेश > 7 मार्च को अयोध्या जाएंगे उद्धव ठाकरे, सरकार के 100 दिन पूरे होने पर होगा कार्यक्रम

7 मार्च को अयोध्या जाएंगे उद्धव ठाकरे, सरकार के 100 दिन पूरे होने पर होगा कार्यक्रम

0
419

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सरकार के 100 दिन पूरे होने के मौके पर अयोध्या जाएंगे. उद्धव ठाकरे के अयोध्या दौरे को लेकर पिछले काफी समय से सवाल उठ रहे थे. बीजेपी लगातार उद्धव ठाकरे पर निशाना साध रही थी. महाराष्‍ट्र की सत्ता में आने के 100 दिन पूरे होने के मौके पर उद्धव 7 मार्च को अयोध्‍या जाएंगे और रामलला के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लेंगे. शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के सहयोग से महाराष्ट्र में सरकार बनाई है. उद्धव ठाकरे ने 28 नवंबर, 2019 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इस प्रकार उनकी सरकार के 100 दिन मार्च में पूरे होने वाले हैं.

राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद उद्धव ठाकरे ने ऐलान किया था कि वह अयोध्या जाएंगे लेकिन अभी तक वह जा नहीं सके हैं. ऐसे में उनके अब तक अयोध्या नहीं जाने पर सवाल उठ रहे थे. 9 नवंबर, 2019 को अयोध्या विवाद में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद उद्धव ठाकरे ने ऐलान किया था कि वह 24 नवंबर, 2019 को अयोध्या जाएंगे. हालांकि, राज्य में तेजी से बदले राजनीतिक हालात के चलते वह अयोध्या नहीं जा सके.

इससे पहले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे 16 जून 2019 को अपनी पार्टी के सभी सांसदों के साथ अयोध्या पहुंचे थे. उस समय उद्धव ठाकरे के इस दौरे को बीजेपी पर दबाव बनाने की रणनीति और विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा गया था. तब शिवसेना बीजेपी की सहयोगी पार्टी थी लेकिन अब दोनों के रास्ते अलग हो चुके हैं. इस बीच उद्धव ठाकरे के अयोध्‍या जाने के ऐलान से कांग्रेस और एनसीपी में खलबली मची हुई है. दोनों दलों को डर सता रहा है कि इससे मुस्लिम उनसे नाराज हो सकते हैं.

मालूम हो कि हाल ही में उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे ने गठबंधन की सरगर्मियों के बीच दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. हालांकि उनकी इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट का नाम दिया गया था.