Gujarat Exclusive > राजनीति > महाराष्ट्र में सरकार बनाने का आज आखिरी दिन, BJP ने कांग्रेस MLA को 50 करोड़ का ओफर दिया

महाराष्ट्र में सरकार बनाने का आज आखिरी दिन, BJP ने कांग्रेस MLA को 50 करोड़ का ओफर दिया

0
494

महाराष्ट्र में सरकार बनाने का आज आखिरी दिन है। महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच जारी सियासी खींचतान के बीच कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता नितिन राउत ने दावा किया है कि महाराष्ट्र में बीजेपी नेताओं ने पैसे के साथ कुछ कांग्रेस विधायकों से संपर्क किया। इससे पहले शिवसेना ने आरोप लगाया था कि बीजेपी शिवसेना के विधायकों को भी पैसे के दम पर खरीदने की कोशिश कर रही है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता नितिन राउत ने कहा कि एसी खबरें हैं कि भाजपा के कुछ नेताओं ने पैसे के साथ कांग्रेस के कुछ विधायकों से संपर्क साधा है। कल हमारे एक या दो विधायकों को करीब 25 करोड़ का ऑफर किया गया। कर्नाटक में जिस तरह की हॉर्स ट्रेडिंग देखने को मिली, वैसा यहां न हो, इसके लिए हम पूरी कोशिश करेंगे।

कांग्रेस अपने विधायकों के दलबदल की आशंका के कारण सावधानी बरत रही है। कांग्रेस ने अपने सारे विधायक को जयपुर भेज दिया है।

महाराष्ट्र विधानसबा का कार्यकाल 9 नवंबर को समाप्त हो रहा है। लेकिन भाजपा और शिवसेना के पास सरकार बनाने के लिए पर्याप्त सीटें होने के बावजूद सत्ता-बंटवारे को लेकर आपस ठनी हुई है। महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए 145 का आंकड़ा जरूरी है। भाजपा के पास 105 और शिवसेना के पास 56 विधायक है जब कि राकांपा (NCP) के पास 54 और कांग्रेस के पास 44 विधायक, अन्य विधायकों की संख्या 29 है।