Gujarat Exclusive > देश-विदेश > महाराष्ट्र: विजय वल्लभ कोविड अस्पताल में लगी आग, 13 संक्रमित मरीजों की मौत

महाराष्ट्र: विजय वल्लभ कोविड अस्पताल में लगी आग, 13 संक्रमित मरीजों की मौत

0
948

देश में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. इस बीच कोरोना मरीजों को अस्पताल में बेड हासिल करने के लिए घंटों लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है. Maharashtra Corona Hospital Fire

कोरोना की दूसरी लहर ने भारत से स्वास्थ्य व्यवस्था के बड़े-बड़े दावे की पोल खोलकर रख दी है.

इस बीच अस्पतालों की लापरवाही कोरोना संक्रमित मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.

13 संक्रमित मरीजों की मौत

दो दिन पहले ही महाराष्ट्र में नासिक में मौजूद डॉक्टर जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन रिसाव की वजह से इलाज करवा रहे 24 मरीजों की मौत हो गई थी. Maharashtra Corona Hospital Fire

अभी यह मामला शांत नहीं हुआ था कि जानकारी सामने आ रही है कि महाराष्ट्र के पालघर ज़िले के विरार इलाके में मौजूद विजय वल्लभ कोविड अस्पताल में आज तड़के आग लगने से 13 मरीज़ों की मौत हो गई.

अस्पताल की आईसीयू में आज तड़के लगी आग

विजय वल्लभ कोविड अस्पताल के आईसीयू में आग लगने से 13 मरीज़ों की मौत हो गई. जबकि कुछ मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

हादसे में बचने वाले अन्य मरीजों को नजदीक के दूसरे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. Maharashtra Corona Hospital Fire

घटना की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड की 10 गाड़िया मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है.

सीएम ने दिया जांच के आदेश Maharashtra Corona Hospital Fire

महाराष्ट्र के मुख्यमंक्षी उद्धव ठाकरे ने अस्पताल में लगने वाली आग की घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

वहीं महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा ये बहुत दुखद घटना है, इसकी जांच होगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी.

बाकी मरीज़ों का दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया जा रहा है. मैंने मुख्यमंत्री से बात की, उन्होंने साफ आदेश दिए हैं कि दोषी पाए जाने वाले किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. Maharashtra Corona Hospital Fire

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-52/